भारतीय अमेरिकियों ने ट्रंप के पुन: राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर जताई प्रसन्नता
शोभना मनीषा
- 07 Nov 2024, 12:58 PM
- Updated: 12:58 PM
(ललित के झा)
वाशिंगटन, सात नवंबर (भाषा) प्रतिष्ठित भारतीय अमेरिकियों ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा निर्वाचित होने पर प्रसन्नता व्यक्त की और अमेरिका-भारत संबंधों में महत्वपूर्ण मुद्दों पर उनके साथ मिलकर काम करने का आश्वासन दिया।
गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई ने बुधवार को कहा, ‘‘ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनकी निर्णायक जीत पर बधाई। हम अमेरिकी नवाचार के स्वर्णिम युग में हैं और सभी को लाभ पहुंचाने में मदद करने के लिए उनके प्रशासन के साथ काम करने के वास्ते प्रतिबद्ध हैं।’’
दक्षिण कैरोलाइना की पूर्व गवर्नर निक्की हेली ने कहा कि अमेरिकी लोगों ने अपना निर्णय बता दिया है।
उन्होंने कहा, ‘‘ राष्ट्रपति ट्रंप को शानदार जीत के लिए बधाई। अब समय आ गया है कि अमेरिकी लोग एकजुट हों, अपने देश के लिए प्रार्थना करें और शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू करें।’’
लुइसियाना के पूर्व गवर्नर बॉबी जिंदल ने इसे अमेरिका के लिए महान दिन बताया।
जिंदल ने कहा, ‘‘आइए, जश्न मनाने के लिए कुछ पल निकालें। फिर हमारे देश को वापस पटरी पर लाने के लिए कड़ी मेहनत शुरू होगी।’’
उद्यमी से राजनेता बने विवेक रामास्वामी ने कहा, ‘‘ अमेरिका में लगभग सुबह हो चुकी है। चलिए, देश को बचाने चलें।’’
सामुदायिक सहभागिता मंच ‘इंडियास्पोरा’ के संस्थापक एम आर रंगास्वामी ने कहा, ‘‘ राष्ट्रपति ट्रंप को बधाई। हम अमेरिका-भारत संबंधों में द्विपक्षीय महत्व के मुद्दों और वैश्विक चुनौतियों पर उनके और उनके प्रशासन के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं।’’
कमला हैरिस के चुनाव प्रचार अभियान दल के प्रमुख सदस्य अजय जैन भटूरिया ने भी ट्रंप को बधाई दी।
भटूरिया ने कहा, ‘‘ नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप को बधाई! अमेरिका फिर से अपनी पहली महिला राष्ट्रपति चुनने में विफल रहा! लोगों ने सीमा मुद्दों, अर्थव्यवस्था, आव्रजन, अपराध और युद्धों आदि मुद्दों पर रुख में बदलाव के लिए मतदान किया है! मैं उनकी पसंद का सम्मान करता हूं। हमने वह सब किया, जो हम कर सकते थे।’’
भारतीय अमेरिकी मैत्री परिषद के अध्यक्ष डॉ. कृष्ण रेड्डी ने ट्रंप को शानदार जीत की बधाई दी।
भाषा शोभना