‘एक्सिस माई अमेरिका’ ने अमेरिकी चुनाव के नतीजों की सटीक भविष्यवाणी की : चुनाव विश्लेषक प्रदीप गुप्ता
प्रशांत माधव
- 06 Nov 2024, 08:29 PM
- Updated: 08:29 PM
नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) चुनाव विश्लेषक प्रदीप गुप्ता ने बुधवार को दावा किया कि उनके ‘एक्सिस माई अमेरिका’ ने अमेरिकी चुनाव के नतीजों की सटीक भविष्यवाणी की है, जबकि कई स्थानीय सर्वेक्षणकर्ताओं के अनुमान गलत साबित हुए।
भारत में एग्जिट पोल का प्रमुख चेहरा रहे ‘एक्सिस माई इंडिया’ के प्रमुख को इस वर्ष तब आलोचनाओं का सामना करना पड़ा जब लोकसभा चुनाव और हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए उनके पूर्वानुमान गलत साबित हुए।
गुप्ता ने कहा कि उनकी कंपनी के पास 76 में से 70 चुनावों का सही पूर्वानुमान लगाने का “ट्रैक रिकॉर्ड” है।
गुप्ता ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “जैसे-जैसे मतगणना अंतिम चरण में प्रवेश कर रही है, एक्सिस माई अमेरिका का डोनाल्ड ट्रंप के अगले अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने का पूर्वानुमान लोकप्रिय वोट और इलेक्टोरल वोट दोनों के लिए बिल्कुल सही है। कई स्थानीय सर्वेक्षणकर्ता जहां लक्ष्य से चूक गए, एक्सिस माई इंडिया की सहायक कंपनी एक्सिस माई अमेरिका ने सही अनुमान लगाया।”
गुप्ता ने सोमवार को की गयी अपनी एक पोस्ट भी आज की पोस्ट के साथ संलग्न की जिसमें उन्होंने अमेरिकी चुनावों में ट्रंप की जीत की भविष्यवाणी की थी।
विभिन्न राज्यों से लगातार आ रहे परिणामों से ट्रंप की जीत के स्पष्ट संकेत मिलने के बीच, 78 वर्षीय रिपब्लिकन नेता ने फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए जीत की घोषणा की और “अमेरिका के स्वर्णिम युग” का वादा किया।
एसोसिएटेड प्रेस द्वारा अपराह्न 2 बजे (भारतीय मानक समय) तक घोषित किए गए नतीजों के अनुसार, रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप को 267 और डेमोक्रेटिक पार्टी की हैरिस को 224 निर्वाचक मंडल के वोट मिले थे। ट्रंप जीत से सिर्फ तीन वोट दूर थे।
भाषा प्रशांत