अनुस्तुप का शतक, बंगाल के स्टंप तक पांच विकेट पर 249 रन
नमिता सुधीर
- 06 Nov 2024, 07:50 PM
- Updated: 07:50 PM
बेंगलुरु, छह नवंबर (भाषा) अनुभवी कप्तान अनुस्तुप मजूमदार के शतक की बदौलत बंगाल की टीम बुधवार को यहां कर्नाटक के खिलाफ ग्रुप सी रणजी ट्रॉफी मैच के पहले दिन शुरूआती झटकों से उबरकर स्टंप तक पांच विकेट पर 249 रन बनाने में सफल रही।
हालांकि कर्नाटक के गेंदबाजों ने दिन के अंत में वापसी की।
कर्नाटक के लिए नयी गेंद से गेंदबाजी करने वाले वासुकी कौशिक ने बंगाल के सलामी बल्लेबाज शुवम डे (शून्य) को आउट करने के बाद सुदीप घरामी को पवेलियन भेजा जिससे टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी बंगाल का स्कोर दो विकेट पर 21 रन हो गया।
40 वर्षीय कप्तान अनुस्तुप चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे, उन्होंने सुदीप चटर्जी (120 गेंद में 50 रन) के साथ 100 रन की अहम भागीदारी निभाई। अनुस्पतुप ने सत्र के अपने पहले शतक के दौरान 157 गेंद का सामना करते हुए 16 चौके जड़े।
कौशिक ने चटर्जी को आउट कर यह भागीदारी खत्म की। अनुस्तुप डटे रहे और शाहबाज अहमद ने उन्हें अच्छा सहयोग दिया।
पर श्रेयस गोपाल की गेंद पर अनुस्तुप पगबाधा आउट हुए।
अविलिन घोष ने 22 गेंद में 27 रन की पारी खेली जिसमें दो छक्के और एक चौका शामिल था।
स्टंप तक शाहबाज अहमद 103 गेंद में 54 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि दूसरे छोर अनुभवी विकेटकीपर रिद्धिमान साहा छह रन बनाकर मौजूद थे।
वहीं थुम्बा में घरेलू क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी जलज सक्सेना रणजी ट्रॉफी के इतिहास में 400 विकेट और 6000 रन की उपलब्धि हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
इस 37 वर्षीय स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर ने पिछले सप्ताह बंगाल के खिलाफ 84 रन की पारी खेलकर 6000 रन का आंकड़ा पार किया था। उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और 17 ओवर में 56 रन देकर पांच विकेट चटकाकर 400 विकेट का आंकड़ा पार किया।
उनके इस प्रयास से केरल ने उत्तर प्रदेश को 60.2 ओवर में 162 रन पर समेट दिया। बासिल थम्पी ने 18 रन देकर दो विकेट झटके।
जवाब में केरल ने स्टंप तक दो विकेट गंवाकर 82 रन बना लिये जिससे वह उत्तर प्रदेश से 80 रन से पीछे है।
पटना में कप्तान शुभम शर्मा के सत्र के दूसरे शतक और वेंकटेश अय्यर के सैकड़े की बदौलत मध्य प्रदेश ने अच्छी शुरूआत करते हुए बिहार के खिलाफ स्टंप तक चार विकेट पर 381 रन बना लिये।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी मध्य प्रदेश के लिए हिमांशु मंत्री (41) और रजत पाटीदार (45) ने योगदान दिये। दोनों अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके जिससे टीम का स्कोर तीन विकेट पर 113 रन हो गया।
शुभम ने फिर 183 गेंद में 11 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 134 रन बना लिये।
वहीं दूसरे छोर पर अय्यर ने महज 113 गेंद में चार छक्के और 11 चौके से नाबाद 118 रन बना लिये। यह इस प्रारूप में उनका दूसरा शतक है।
दोनों ने स्टंप तक 234 रन की साझेदारी निभा ली है।
रोहतक में ग्रुप के एक अन्य मैच में स्पिन जोड़ी इमानजोत सिंह चहल और जस इंदर सिंह की फिरकी में फंसकर हरियाणा की टीम 50.5 ओवर में महज 114 रन पर सिमट गई। पंजाब के स्पिनरों ने हरियाणा के बल्लेबाजों को दबाव में रखा और दोनों स्पिनरों ने मिलकर सात विकेट झटके।
बायें हाथ के स्पिनर इमानजोत ने अपने दूसरे ही रणजी मैच में 43 रन देकर तीन विकेट जबकि पदार्पण कर रहे ऑफ स्पिनर जस इंदर ने 33 रन देकर चार विकेट अपने नाम किये।
लेग स्पिनर मयंक मार्कंडे ने 3.5 ओवर में तीन रन देकर दो विकेट झटके।
स्टंप तक पंजाब ने पांच विकेट गंवाकर 90 रन बना लिये जिसमें अनमोलप्रीत सिंह नाबाद 45 रन बनाकर खेल रहे हैं। इससे टीम हरियाणा से 24 रन से पिछड़ रही है।
भाषा नमिता