विश्व नेताओं ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ‘ऐतिहासिक’ जीत के लिए ट्रंप को बधाई दी
देवेंद्र पारुल
- 06 Nov 2024, 06:50 PM
- Updated: 06:50 PM
लंदन/यरुशलम, छह नवंबर (भाषा) इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और ब्रिटेन के उनके समकक्ष केअर स्टॉर्मर समेत विश्व के कई नेताओं ने बुधवार को डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी।
स्टॉर्मर विश्व के उन नेताओं में शामिल थे, जिन्होंने ट्रंप द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत का दावा करने के लिए फ्लोरिडा में एक रैली को संबोधित करने के तुरंत बाद बधाई संदेश जारी किए।
उन्होंने कहा कि ट्रंप के जीत दर्ज करने के बाद, ब्रिटेन और अमेरिका के बीच ‘‘विशेष संबंध’’ नये अमेरिकी प्रशासन के तहत और भी समृद्ध होते रहेंगे।
विस्कोन्सिन राज्य में जीत के साथ ट्रंप (78) ने राष्ट्रपति पद के लिए जरूरी 270 निर्वाचक मंडल वोट हासिल कर लिए।
एसोसिएटेड प्रेस (एपी) द्वारा शाम चार बजे तक उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार, रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ट्रंप ने 277 निर्वाचक मंडल वोट, जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी कमला हैरिस (60) ने 224 निर्वाचक मंडल वोट हासिल किए हैं।
लंदन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय सह आवास ‘10 डाउनिंग स्ट्रीट’ की ओर से जारी एक बयान में स्टॉर्मर ने कहा, ‘‘चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर बधाई हो ट्रंप। मैं आने वाले वर्षों में आपके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘सबसे करीबी सहयोगी के रूप में हम स्वतंत्रता, लोकतंत्र और उद्यम के अपने साझा मूल्यों की रक्षा करने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।’’
इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ऐतिहासिक वापसी पर बधाइयां। व्हाइट हाउस में आपकी ऐतिहासिक वापसी अमेरिका के लिए नयी शुरुआत और इजराइल तथा अमेरिका के बीच महान गठबंधन के लिए शक्तिशाली प्रतिबद्धता दर्शाने वाली है।’’
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने ट्रंप को उनकी ‘‘चुनावी जीत’’ पर बधाई दी।
उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ऑस्ट्रेलियाई और अमेरिकी महान मित्र और सच्चे सहयोगी हैं। साथ मिलकर काम करते हुए, हम यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि हमारे देशों और लोगों के बीच साझेदारी भविष्य में भी मजबूत बनी रहे।’’
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘साथ काम करने को तैयार हैं, जैसा कि हमने पिछली बार भी चार साल के दौरान किया था। आपके और मेरे दृढ़विश्वास के साथ। सम्मान और महत्वाकांक्षा के साथ। अधिक शांति और समृद्धि के लिए।’’
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने ट्रंप को उनकी ‘‘प्रभावशाली’’ चुनावी जीत पर बधाई दी।
जेलेंस्की ने सितंबर में रिपब्लिकन नेता ट्रंप के साथ हुई अपनी बैठक को याद करते हुए ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि वह वैश्विक मामलों को शांति के माध्यम से सुलझाने संबंधी दृष्टिकोण के लिए ट्रंप की प्रतिबद्धता की सराहना करते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘हम पारस्परिक रूप से लाभकारी राजनीतिक और आर्थिक सहयोग विकसित करने में रुचि रखते हैं, जिससे हमारे दोनों देशों को लाभ होगा। यूरोप की सबसे मजबूत सैन्य शक्तियों में से एक के रूप में यूक्रेन, हमारे सहयोगियों के समर्थन से दीर्घकालिक शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।’’
जेलेंस्की ने कहा कि वह ट्रंप को व्यक्तिगत रूप से बधाई देने और अमेरिका के साथ यूक्रेन की रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए उत्सुक हैं।
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने ट्रंप को बधाई देते हुए ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंध है, जिसके बारे में मुझे यकीन है कि हम इसे और भी मजबूत करेंगे।’’
जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज ने ट्रंप को बधाई देते हुए कहा, ‘‘लंबे समय से जर्मनी और अमेरिका अटलांटिक के दोनों ओर समृद्धि और स्वतंत्रता को बढ़ावा देने के लिए सफलतापूर्वक मिलकर काम कर रहे हैं। हम अपने नागरिकों की भलाई के लिए ऐसा करना जारी रखेंगे।’’
यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में ट्रंप को बधाई दी और इस बात पर जोर दिया कि यूरोपीय संघ और अमेरिका के बीच संबंध और मजबूत होंगे।
हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बन ने कहा कि ट्रंप की जीत अमेरिका के राजनीतिक इतिहास में ‘‘सबसे बड़ी वापसी’’ है और यह ‘‘विश्व के लिए बहुत जरूरी जीत है।’’
भाषा
देवेंद्र