झारखंड में ‘इंडिया’ गठबंधन की गारंटी ‘फुस्स बम' की तरह: केंद्रीय मंत्री चौहान
दिमो नोमान
- 06 Nov 2024, 05:04 PM
- Updated: 05:04 PM
भोपाल, छह नवंबर (भाषा) केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की गारंटी को बुधवार को 'झूठ' और 'फुस्स बम' करार दिया।
चौहान ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए दावा किया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और कांग्रेस ने पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान भी वादे किए थे, लेकिन उनमें से कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ।
चौहान ने कहा, "उन्होंने (झामुमो और कांग्रेस ने) कहा था कि वे पांच लाख सरकारी नौकरियां देंगे, लेकिन नहीं दीं। उन्होंने चूल्हा-खर्च (घरेलू खर्च) के लिए 2,000 रुपये मासिक देने का वादा किया, लेकिन नहीं दिए। वे चुनाव से ठीक दो महीने पहले 1,000 रुपये देने की योजना लेकर आए। उन्होंने बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया, मगर नहीं दिया।"
भाजपा नेता ने कहा कि इन दलों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर बोनस देकर धान की फसल खरीदने का वादा किया था, लेकिन यह भी नहीं दिया गया।
उन्होंने कहा, "झामुमो ने (पिछले विधानसभा चुनाव में) 117 वादे किए थे, कांग्रेस ने 344 वादे किए थे। पिछले पांच सालों में उनमें से एक भी पूरा नहीं हुआ और अब वे नए वादे लेकर आए हैं। ये गारंटी फुस्स बम की तरह हैं जो कभी नहीं फूटते और लोगों को उन पर कोई भरोसा नहीं है।"
चौहान ने कहा कि वहीं, भाजपा अपने सभी वादे पूरे करती है, जैसा कि छत्तीसगढ़ और ओडिशा में देखा गया है।
उन्होंने कहा, "हम छत्तीसगढ़ और ओडिशा में सभी गारंटियों को पूरा कर रहे हैं। हमारे नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी गारंटियों को पूरा करने की गारंटी हैं। किसी को भी ‘इंडी’ (इंडिया) गठबंधन की गारंटियों पर भरोसा नहीं है क्योंकि वे झूठ बोलते हैं।"
‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) गठबंधन ने झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए मंगलवार को अपना घोषणापत्र जारी किया, जिसमें युवाओं के लिए 10 लाख नौकरियों और गरीबों के लिए 15 लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा कवरेज का वादा किया गया।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा जाति जनगणना के बाद आरक्षण की 50 प्रतिशत सीमा को खत्म करने के बयान के बारे में पूछे जाने पर चौहान ने कहा, "विदेशी धरती पर राहुल गांधी ने यह भी कहा था कि समय आने पर वह आरक्षण खत्म कर देंगे। उनकी कौन सी बात पर भरोसा किया जाना चाहिए?"
मध्यप्रदेश की विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनावों के बारे में बात करते हुए चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही है।
उन्होंने कहा, "महिलाओं के लिए (सरकारी नौकरियों में) 35 प्रतिशत आरक्षण सहित हमारे संकल्प पूरे हो रहे हैं। मध्यप्रदेश की जनता भाजपा के साथ है और सरकार के कामकाज से खुश है। बुधनी और विजयपुर की जनता को सरकार पर भरोसा है।"
दोनों सीट पर उपचुनाव 13 नवंबर को होंगे। सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट पूर्व मुख्यमंत्री चौहान के विदिशा से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद खाली हुई है। वहीं, श्योपुर जिले में स्थित विजयपुर सीट से विधायक रामनिवास रावत कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए थे जिसके बाद उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।
भाषा दिमो