अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत
वैभव माधव
- 06 Nov 2024, 05:11 PM
- Updated: 05:11 PM
(मानस प्रतिम भुइयां)
वाशिंगटन, छह नवंबर (एपी) अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को दूसरी बार देश के राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की जिसे अमेरिकी इतिहास में किसी नेता की सबसे बड़ी राजनीतिक वापसी कहा जा रहा है। ट्रंप ने कड़े चुनावी मुकाबले में अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को आसानी से हरा दिया।
विस्कोन्सिन में जीत के साथ ट्रंप (78) ने राष्ट्रपति पद के लिए जरूरी 270 निर्वाचक मंडल वोट हासिल कर लिए।
उन्होंने विस्कोन्सिन जैसी महत्वपूर्ण सीट पर उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को पराजित किया।
इस जीत में ट्रंप को विस्कोन्सिन में 10 निर्वाचक मंडल वोट मिले हैं। वह 2016 में मुश्किल से ही विस्कोन्सिन में जीते थे और रोनाल्ड रीगन के बाद इस राज्य पर कब्जा करने वाले वह पहले रिपब्लिकन बन गए थे।
वह 2020 में डेमोक्रेट जो बाइडन से यहां चुनाव हार गए थे।
हैरिस और ट्रंप दोनों ने ही विस्कोन्सिन को अपने प्रचार अभियान के केंद्र में रखा।
एसोसिएटेड प्रेस द्वारा शाम चार बजे तक उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार, रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप ने 277 निर्वाचक मंडल वोट जबकि डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस ने 224 निर्वाचक मंडल वोट हासिल कर लिए हैं।
ट्रंप ने फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए इस जीत को अमेरिका में ‘स्वर्णिम युग’ की वापसी बताया।
ट्रंप ने कहा, ‘‘यह अमेरिका के लिए वाकई स्वर्णिम युग होगा। यह शानदार जीत है जो हमें अमेरिका को फिर से महान बनाने में मदद करेगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह एक ऐसा आंदोलन था जैसा पहले कभी किसी ने नहीं देखा था, और सच कहूं तो, मेरा मानना है कि यह अब तक का सबसे बड़ा राजनीतिक आंदोलन है। इस देश में और शायद इससे परे भी ऐसा कुछ कभी नहीं हुआ है, और अब यह एक नए स्तर पर पहुंचने जा रहा है क्योंकि हम अपने देश को उबरने में मदद करेंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम अपनी सीमाओं को दुरुस्त करने जा रहे हैं, हम अपने देश के बारे में सब कुछ ठीक करने जा रहे हैं।’’
ट्रंप ने कहा, ‘‘मैं अमेरिका का 45वां राष्ट्रपति चुने जाने के बाद अब 47वां राष्ट्रपति चुने जाने के अत्यधिक सम्मान के लिए अमेरिकी जनता का शुक्रिया अदा करता हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं प्रत्येक नागरिक के लिए, आपके परिवार और आपके भविष्य के लिए लड़ूंगा। हर एक दिन, मैं आपके लिए लड़ूंगा। और अपने शरीर की हर सांस के साथ, मैं तब तक आराम नहीं करूंगा जब तक कि हम मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं बना लेते, जिसके हमारे बच्चे और आप हकदार हैं। यह वास्तव में अमेरिका का स्वर्णिम युग होगा।’’
ट्रंप की इस जीत को 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में हार के बाद एक शानदार वापसी माना जा रहा है। पिछले राष्ट्रपति चुनाव में वह जो बाइडन से हार गए थे जिसे उनके राजनीतिक कॅरियर का अंत कहा जा रहा था।
तब ट्रंप ने चुनाव परिणाम को चुनौती दी थी और यहां तक कि अपने समर्थकों को परोक्ष रूप से कहा था कि वे अमेरिकी संसद परिसर की ओर कूच करें। इसके बाद हिंसक स्थिति पैदा हो गई थी।
इसके बाद ट्रंप ने कुछ महीने तक चुनाव परिणाम को अदालत में चुनौती दी, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।
वह पहले ऐसे पूर्व राष्ट्रपति हैं जिन्हें आपराधिक आरोपों में दोषी करार दिए जाने के बाद भी इस पद के लिए नामांकन का अवसर मिला।
ये नतीजे कमला हैरिस के लिए बहुत निराशाजनक हैं। राष्ट्रपति बाइडन ने जुलाई में चुनाव अभियान से नाम वापस ले लिया था और हैरिस को मौका मिला।
भाषा वैभव