ट्रंप ऐतिहासिक जीत की ओर ; ‘स्वर्णिम युग’ लाने का वादा
वैभव माधव
- 06 Nov 2024, 04:39 PM
- Updated: 04:39 PM
(ललित के झा)
वाशिंगटन, छह नवंबर (भाषा) अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जीत के करीब पहुंचते हुए चुनाव में मिल रहे जनादेश को बुधवार को ‘अभूतपूर्व और शक्तिशाली’ करार दिया तथा अमेरिका के लिए ‘स्वर्णिम युग’ लाने का वादा किया।
एसोसिएटेड प्रेस द्वारा अपराह्न दो बजे तक उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार, रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप ने 267 निर्वाचक मंडल वोट जबकि डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस ने 224 निर्वाचक मंडल वोट हासिल कर लिए हैं। ट्रंप जीत से केवल तीन निर्वाचक मंडल वोट दूर हैं।
ट्रंप की जीत तब तय हो गई जब मीडिया समूहों ने घोषणा की कि उन्होंने पेनसिल्वेनिया राज्य में जीत हासिल कर ली है, जहां 19 निर्वाचक मंडल वोट हैं। ‘फॉक्स न्यूज’ ट्रंप को विजेता घोषित करने वाला पहला प्रमुख अमेरिकी मीडिया संस्थान है, जिसके तुरंत बाद कई अन्य मीडिया संस्थानों ने भी ऐसा ही किया।
ट्रंप (78) ने फ्लोरिडा के पाम बीच स्थित पाम बीच कन्वेंशन सेंटर में बुधवार तड़के अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘यह अमेरिका के लिए वाकई स्वर्णिम युग होगा। यह शानदार जीत है जो हमें अमेरिका को फिर से महान बनाने में मदद करेगी।’’
इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप और परिवार के अन्य सदस्य भी थे।
उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने वाले जे डी वेंस और उनकी भारतीय अमेरिकी पत्नी उषा वेंस भी इस दौरान मंच पर उपस्थित थीं। ट्रंप ने चुनाव प्रक्रिया के दौरान सहयोग के लिए वेंस दंपत्ति का शुक्रिया अदा किया।
उन्होंने कहा, ‘‘यह एक ऐसा आंदोलन था जैसा पहले कभी किसी ने नहीं देखा था, और सच कहूं तो, मेरा मानना है कि यह अब तक का सबसे बड़ा राजनीतिक आंदोलन है। इस देश में और शायद इससे परे भी ऐसा कुछ कभी नहीं हुआ है, और अब यह एक नए स्तर पर पहुंचने जा रहा है क्योंकि हम अपने देश को उबरने में मदद करेंगे।’’
ट्रंप 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद संभाल सकते हैं।
इस खबर के जारी होने तक कमला हैरिस (60) ने चुनाव में अपनी हार स्वीकार नहीं की है। उनके प्रचार अभियान के वरिष्ठ सदस्य केड्रिक रिचमंड ने हावर्ड विश्वविद्यालय में समर्थकों से कहा कि वह बाद में समर्थकों को संबोधित करेंगी।
ट्रंप ने अपने संबोधन में अवैध आव्रजन को रोकने की भी बात की।
उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका ने हमें अभूतपूर्व और शक्तिशाली जनादेश दिया है। हमारे पास सीनेट का नियंत्रण वापस आ गया है। वाह, कितनी अच्छी बात है।’’
ट्रंप ने कहा, ‘‘मैं आखिरी सांस तक आपके लिए लड़ूंगा और अमेरिका को एक मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध राष्ट्र बनाने तक चैन से नहीं बैठूंगा ।’’
ट्रंप ने कहा कि संभावना है कि रिपब्लिकन के पास अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में बहुमत रहेगा।
वेंस ने अपने संक्षिप्त भाषण में ट्रंप की जीत को एक महान राजनीतिक वापसी की संज्ञा दी।
ट्रंप के मार-आ-लागो स्थित आवास से कुछ ही दूरी पर स्थित पाम बीच कन्वेंशन सेंटर पहुंचे रिपब्लिकन नेता ने अमेरिका का 47वां राष्ट्रपति चुनने के लिए देशवासियों का आभार प्रकट किया।
ट्रंप ने कहा, ‘‘मैं अमेरिका का 45वां राष्ट्रपति चुने जाने के बाद अब 47वां राष्ट्रपति चुने जाने के अत्यधिक सम्मान के लिए अमेरिकी जनता का शुक्रिया अदा करता हूं।’’
ट्रंप दो बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनने वाले दूसरे व्यक्ति होंगे। उनसे पहले ग्रोवर क्लीवलैंड देश के 22वें और 24वें राष्ट्रपति निर्वाचित हुए थे। वह 1885 से 1889 तक और फिर 1893 से 1897 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे।
ट्रंप ने अपने समर्थकों से कहा कि देश ने एक शक्तिशाली और अभूतपूर्व जनादेश दिया है।
उन्होंने कहा, ‘‘यह एक ऐसा क्षण है जैसा पहले कभी किसी ने नहीं देखा। सच कहूं तो, मेरा मानना है कि यह अब तक का सबसे बड़ा राजनीतिक आंदोलन था। इस देश में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ।’’
ट्रंप ने कहा, ‘‘हम ऐसे देश में रहते हैं जिसे मदद की जरूरत है और बहुत ज्यादा मदद की जरूरत है। हम अपनी सीमाओं को दुरुस्त करने जा रहे हैं, हम अपने देश के बारे में सब कुछ ठीक करने जा रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं प्रत्येक नागरिक के लिए, आपके परिवार और आपके भविष्य के लिए लड़ूंगा। हर एक दिन, मैं आपके लिए लड़ूंगा। और अपने शरीर की हर सांस के साथ, मैं तब तक आराम नहीं करूंगा जब तक कि हम मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं बना लेते, जिसके हमारे बच्चे और आप हकदार हैं। यह वास्तव में अमेरिका का स्वर्णिम युग होगा।’’
ट्रंप ने अपनी चुनावी विजय के बाद राष्ट्र के नाम अपने पहले संबोधन में कहा, ‘‘यही हमें हासिल करना है। यह अमेरिकी लोगों की शानदार जीत है जिससे हम अमेरिका को फिर से महान बना सकेंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम अमेरिका को फिर से सुरक्षित, मजबूत, समृद्ध, शक्तिशाली और स्वतंत्र बनाएंगे। और मैं अपने देश के हर नागरिक का इस नेक प्रयास में मेरे साथ शामिल होने का आह्वान कर रहा हूं।’’
उन्होंने कहा कि यह अभियान कई मायनों में ऐतिहासिक रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने सबसे बड़ा, सबसे व्यापक, सबसे एकीकृत गठबंधन बनाया है। उन्होंने पूरे अमेरिकी इतिहास में ऐसा कुछ कभी नहीं देखा है। उन्होंने ऐसा कभी नहीं देखा। युवा और बूढ़े, पुरुष और महिला, ग्रामीण और शहरी। उन सभी ने हमारी मदद की। वे सभी कोनों से आए थे, संघ, गैर-संघ, अफ्रीकी-अमेरिकी, हिस्पैनिक-अमेरिकी, एशियाई-अमेरिकी, अरब-अमेरिकी, मुस्लिम अमेरिकी। हमारे पास हर कोई था, और यह सुंदर था।’’
ट्रंप ने कहा, ‘‘हम सुरक्षा चाहते हैं। हम चाहते हैं कि चीजें अच्छी और सुरक्षित हों। हम बेहतरीन शिक्षा चाहते हैं। हम एक मजबूत और शक्तिशाली सेना चाहते हैं, और आदर्श रूप से, हमें इसका उपयोग नहीं करना है। हमारे पास कोई युद्ध नहीं था। हमारे चार साल के कार्यकाल में कोई युद्ध नहीं हुआ, सिवाय इसके कि हमने आईएसआईएस को हराया। हमने रिकॉर्ड समय में आईएसआईएस को हराया, लेकिन हमारे समय कोई युद्ध नहीं हुआ। मैं युद्ध शुरू नहीं करने जा रहा हूं। मैं युद्ध रोकने जा रहा हूं।’’
ट्रंप ने इसे लोकतंत्र और स्वतंत्रता के लिए एक बड़ी जीत के रूप में वर्णित किया।
उन्होंने कहा, ‘‘हम मिलकर अमेरिका के शानदार भाग्य के द्वार खोलने जा रहे हैं, और हम अपने लोगों के लिए सबसे अविश्वसनीय भविष्य हासिल करने जा रहे हैं।’’
ट्रंप ने कहा कि उन्होंने अपने चुनाव अभियान में लगभग 900 रैलियां कीं।
उन्होंने कहा, ‘‘जैसा मैंने अपने पहले कार्यकाल में किया था...मैं एक सरल आदर्श वाक्य, वादा निभाते हुए शासन करूंगा। हम अपने वादे पूरे करने जा रहे हैं। आप लोगों से किए गए अपने वादे को निभाने से मुझे कोई नहीं रोक सकता। हम अमेरिका को फिर से सुरक्षित, मजबूत, समृद्ध, शक्तिशाली और स्वतंत्र बनाएंगे।’’
भाषा वैभव