ह्यूस्टन इकाई ने निर्धारित समय से इतर रथयात्रा की योजना रद्द कर दी : इस्कॉन भुवनेश्वर
यासिर वैभव
- 06 Nov 2024, 12:17 PM
- Updated: 12:17 PM
भुवनेश्वर, छह नवंबर (भाषा) अमेरिका के ह्यूस्टन में निर्धारित समय से इतर रथ यात्रा आयोजित करने को लेकर भगवान जगन्नाथ के भक्तों के कड़े विरोध का सामना करने पर इस्कॉन (इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉनशस्नेस) की भुवनेश्वर इकाई ने मंगलवार को कहा कि संगठन ने वहां नौ नवंबर को प्रस्तावित रथ यात्रा रद्द कर दी है।
धार्मिक संस्था ने यहां एक बयान में कहा कि ह्यूस्टन में भक्त रथ यात्रा के स्थान पर ‘गौर निताई संकीर्तन यात्रा’ करेंगे।
पुरी के जगन्नाथ मंदिर में जून या जुलाई में होने वाली रथ यात्रा की सामान्य परंपरा से हटकर नवंबर में उत्सव मनाने का निर्णय भगवान के भक्तों को रास नहीं आया है।
इस्कॉन भुवनेश्वर के उपाध्यक्ष तुकाराम दास ने एक बयान में कहा, ‘‘आखिरकार, भगवान जगन्नाथ के ओडिया भक्तों की भावनाओं का सम्मान करते हुए ह्यूस्टन रथ यात्रा रद्द कर दी गई है। वे गौर निताई संकीर्तन यात्रा का आयोजन करेंगे।’’
हालांकि, भारतीय समय के अनुसार रात साढ़े नौ बजे तक इस्कॉन की ह्यूस्टन इकाई की वेबसाइट पर लिखा देखा गया कि वे नौ नवंबर को सुबह साढ़े 10 बजे से शाम चार बजे सीएसटी (स्थानीय समय) तक ‘‘आनंद का उत्सव - रथ यात्रा’’ आयोजित करेंगे।
संपर्क करने पर संगठन के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि हो सकता है अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के कारण वेबसाइट ने कार्यक्रम में संशोधन नहीं किया है।
इससे पहले इस्कॉन ने तीन नवंबर को भगवान जगन्नाथ की ‘स्नान यात्रा’ आयोजित करने की अपनी योजना रद्द कर दी थी।
पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर के अधिकारियों और कई संगठनों ने नवंबर में रथ यात्रा निकालने के इस्कॉन के फैसले का विरोध किया।
पुरी के राजा गजपति महाराजा दिव्यसिंह देब ने मंगलवार को कहा कि इस्कॉन को दुनिया में कहीं भी असमय भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का आयोजन बंद करना होगा।
पुरी की प्रथा के अनुसार, 'स्नान यात्रा' ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा को आयोजित की जाती है, जो आमतौर पर जून में होती है।
इसी प्रकार, रथ यात्रा या रथ उत्सव आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया को मनाया जाता है, जो जून या जुलाई में पड़ता है।
भाषा यासिर