सरकार का लक्ष्य जम्मू-कश्मीर को ऐसा स्थान बनाना है जहां हर व्यक्ति फल-फूल सके: उपराज्यपाल
राजकुमार शफीक
- 04 Nov 2024, 09:15 PM
- Updated: 09:15 PM
(तस्वीर के साथ)
श्रीनगर, चार नवंबर (भाषा) उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि इसका लक्ष्य जम्मू-कश्मीर को एक ऐसा स्थान बनाना है, जहां हर व्यक्ति समृद्ध हो सके।
वह केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की विधानसभा के पहले सत्र को संबोधित कर रहे थे।
उपराज्यपाल ने अपने अभिभाषण में कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य एक ऐसा जम्मू और कश्मीर बनाने का है जहां हर व्यक्ति को फलने-फूलने का अवसर मिले, जहां समृद्धि आपस में साझा हो सके, जहां आर्थिक विकास समावेशी हो, जहां सामाजिक सद्भाव कायम हो और सभी के लिए अवसर प्रचुर हों।’’
उन्होंने कहा, ‘‘एक समृद्ध और जीवंत जम्मू-कश्मीर हमारी पहुंच के अंदर है और इस ऐतिहासिक परिवर्तन में योगदान देना हम में से प्रत्येक की जिम्मेदारी है।’’
उपराज्यपाल ने कहा कि सरकार पात्र परिवारों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को बिजली की जरूरतों के मामले में आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वीकृत बिजली परियोजनाओं पर काम में तेजी लाई जाएगी।
सिन्हा ने कहा, ‘‘मेरी सरकार ऊर्जा क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति के लिए भारत सरकार से सहयोग मांगेगी। 3014 मेगावाट की स्वीकृत क्षमता वाली चार बड़ी पनबिजली परियोजनाओं को पूरा करने में तेजी लाई जाएगी, ताकि 2026 तक पनबिजली उत्पादन क्षमता को दोगुना किया जा सके तथा न केवल जम्मू-कश्मीर को बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बनाया जा सके, बल्कि इस महत्वपूर्ण हरित संसाधन से राजस्व अर्जित करने में भी सक्षम बनाया जा सके। 1818 मेगावाट की चार अन्य बड़ी पनबिजली परियोजनाओं पर काम शुरू करने के लिए जी-जान से काम किया जाएगा।’’
सिन्हा ने कहा कि सरकार 2011 में पूर्व आरबीआई गवर्नर सी. रंगराजन के मार्गदर्शन में तैयार की गई रंगराजन समिति की रिपोर्ट के क्रियान्वयन को आगे बढ़ाएगी, जिसने जम्मू-कश्मीर में रोजगार सृजन और आर्थिक विकास को बढ़ाने के लिए एक रोडमैप की सिफारिश की थी।
उपराज्यपाल ने कहा कि सरकारी क्षेत्र में सभी रिक्तियों को ‘फास्ट ट्रैक’ आधार पर भरा जाएगा।
सिन्हा ने कहा कि सरकार सभी को निःशुल्क, स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
सिन्हा ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि एक ‘उद्योग’ के रूप में पर्यटन क्षेत्र को सभी लाभ मिलें।
भाषा राजकुमार