प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा विधायक देवेंद्र राणा के निधन पर शोक व्यक्त किया
ब्रजेन्द्र मनीषा
- 01 Nov 2024, 12:38 PM
- Updated: 12:38 PM
नयी दिल्ली, एक नवंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं जम्मू-कश्मीर के नगरोटा विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक देवेंद्र सिंह राणा के निधन पर शुक्रवार को शोक जताया और कहा कि उस पूर्ववर्ती राज्य में भाजपा को मजबूत बनाने में उन्होंने उल्लेखनीय भूमिका निभाई।
राणा का बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के फरीदाबाद स्थित एक अस्पताल में निधन हो गया था। राणा, केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह के भाई थे।
मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘देवेन्द्र सिंह राणा का असामयिक निधन स्तब्ध करने वाला है। वह एक अनुभवी नेता थे, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर की प्रगति के लिए लगन से काम किया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘राणा ने हाल ही में विधानसभा चुनाव जीता था और जम्मू-कश्मीर में भाजपा को मजबूत बनाने में भी उल्लेखनीय भूमिका निभाई थी। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं।’’
राणा ने व्यवसाय से राजनीति में कदम रखा था। वह जम्मू के डोगरा समुदाय की एक सशक्त आवाज माने जाते थे।
जम्मू-कश्मीर में हाल में हुए विधानसभा चुनाव में देवेंद्र राणा ने नगरोटा सीट से दोबारा जाती हासिल की थी।
एक समय में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला के भरोसेमंद सहयोगी और मुख्यमंत्री के रूप में अब्दुल्ला के पिछले कार्यकाल के दौरान उनके राजनीतिक सलाहकार रहे राणा का जम्मू में मुसलमानों, विशेषकर गुज्जर समुदाय के बीच काफी प्रभाव था।
जम्मू के डोडा जिले में साल 1965 में डोगरा परिवार में जन्मे राणा, पूर्व नौकरशाह राजिंदर सिंह राणा के बेटे थे। एनआईटी कुरुक्षेत्र से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल करने के बाद राणा ने व्यवसाय में कदम रखा और अपनी खुद की ऑटोमोबाइल कंपनी की स्थापना की। वह ‘जामकाश व्हीकलएड्स ग्रुप’ के मालिक थे। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में एक शीर्ष उद्यमी के रूप में अपनी पहचान बनाई थी।
देंवेंद्र राणा ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) पार्टी के साथ अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी, जहां वे एक रणनीतिकार और सलाहकार के रूप में प्रमुखता से उभरे और प्रांतीय अध्यक्ष के रूप में जम्मू में पार्टी का आधार बढ़ाया।
भाषा ब्रजेन्द्र
ब्रजेन्द्र