दलित विरोधी टिप्पणी करने की आरोपी कलेक्टर को निलंबित किया जाए : मेवाणी
धीरज शफीक
- 30 Oct 2024, 07:29 PM
- Updated: 07:29 PM
महिसागर, 30 अक्टूबर (भाषा) गुजरात के कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी ने बुधवार को कथित तौर पर दलित विरोधी टिप्पणी को लेकर महिसागर जिले की कलेक्टर नेहा कुमारी को निलंबित करने की मांग की। हालांकि, कुमारी ने मेवाणी के आरोपों का खंडन किया है।
मेवाणी ने एक सप्ताह पहले भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी राजकुमार पांडियन के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई की मांग की थी। कांग्रेस नेता ने पांडियन पर उनके और उनकी पार्टी के एक सहयोगी के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था।
मेवाणी ने एक कथित वीडियो का हवाला देते हुए कुमारी पर निशाना साधा, जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना गया था कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, या अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज 90 प्रतिशत मामलों का इस्तेमाल ‘ब्लैकमेलिंग’ के लिए किया जाता है।
आईएएस अधिकारी ने विधायक के दावों को ‘‘बेबुनियाद’’ और राजनीतिक लाभ लेने का असफल प्रयास करार दिया।
मेवाणी ने जिला मुख्यालय लूनावाड़ा का दौरा किया और मांग की कि कलेक्टर के खिलाफ अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम (एससी/एसटी अधिनियम) के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाए और उन्हें उनकी ‘‘असंवेदनशील’’ टिप्पणियों और ‘‘असंसदीय’’ शब्दों के लिए निलंबित किया जाए।
वडगाम विधायक ने संवाददाताओं से कहा कि जब 23 अक्टूबर को ‘स्वागत’ कार्यक्रम में विजय परमार अपनी शिकायत लेकर कलेक्टर से मिलने गए तो उन्होंने उनके खिलाफ ‘असंसदीय’ शब्दों का इस्तेमाल किया और वकील समुदाय का अपमान करते हुए कहा कि उन्हें ‘‘चप्पल से मारना चाहिए।’’
‘स्वागत’ लोगों की शिकायतों के निवारण के लिए गुजरात सरकार की एक पहल है।
मेवाणी के मुताबिक कलेक्टर का यह दावा कि एससी/एसटी अधिनियम के तहत दर्ज 90 प्रतिशत मामलों का दुरुपयोग धमकाने के लिए किया जाता है, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदायों का अपमान है तथा उक्त अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत अपराध है।
मेवाणी ने कहा, ‘‘हम कुमारी के निलंबन और उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग करते हैं।’’
जिला कलेक्टर ने विधायक के आरोपों को ‘‘राजनीतिक हथकंडा’’ करार दिया।
कुमारी ने कहा, ‘‘जिस व्यक्ति (विजय परमार) को विधायक ने गरीब, निर्दोष युवा मित्र बताया, उसके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज है और उसके भाई के खिलाफ बलात्कार, अपहरण और मारपीट के एक से अधिक मामले दर्ज हैं।’’
भाषा धीरज