बीआरएस नेता केटी रामाराव कानूनी नोटिस वापस लें: केंद्रीय मंत्री बंडी संजय
धीरज नेत्रपाल
- 29 Oct 2024, 11:12 PM
- Updated: 11:12 PM
हैदराबाद, 29 अक्टूबी (भाषा) केंद्रीय मंत्री बंडी संजय कुमार ने मंगलवार को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के.टी. रामा राव द्वारा उन्हें भेजे गए कानूनी नोटिस को वापस लेने की मांग की और सात दिन के भीतर मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा।
संजय कुमार ने 22 अक्टूबर को रामा राव द्वारा भेजे गए कानूनी नोटिस का अपने वकील के माध्यम से जवाब दिया और नोटिस में लगाए गए सभी आरोपों को ‘‘झूठा एवं निराधार’’ बताया। उन्होंने कहा कि आरोपों में कोई तथ्य नहीं है और इनमें दुर्भावना की बू आ रही है।
रामा राव ने 19 अक्टूबर को एक संवाददाता सम्मेलन में संजय कुमार द्वारा की गई कथित टिप्पणियों पर आपत्ति जताई है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कभी भी उनका नाम नहीं लिया।
संजय कुमार ने दावा किया कि रामाराव ने स्वयं 27 मार्च को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में स्वीकार किया था कि बीआरएस सरकार के दौरान फोन टैप किए गए थे।
कुमार की ओर से वकील ने जवाब में कहा, ‘‘मेरे मुवक्किल द्वारा दिए गए बयान न तो अपमानजनक हैं और न ही निराधार हैं, और किसी की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का कोई इरादा नहीं था। मेरे मुवक्किल ने आगे कहा है कि उन्होंने कभी भी गृह राज्य मंत्री और लोकसभा सदस्य के रूप में अपने पद का दुरुपयोग आपके मुवक्किल या आपके मुवक्किल से संबंधित किसी व्यक्ति विशेष को निशाना बनाने के लिए नहीं किया।’’
इसमें कहा गया कि यदि कानूनी नोटिस वापस लेने और सार्वजनिक माफी मांगने की मांगों को सात दिन के भीतर पूरा नहीं किया गया तो संजय कुमार कानूनी कार्रवाई शुरू करने के लिए बाध्य होंगे।
रामा राव ने संजय कुमार को कथित तौर पर गलत और अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए कानूनी नोटिस भेजा था। राव के मुताबिक, कुमार ने कथित तौर पर उनके बारे में कहा था कि वह मादक पदार्थ का सेवन करते हैं और बीआरएस के सत्ता में रहने के दौरान ‘फोन टैपिंग’ में संलिप्त थे।
भाषा धीरज