ग्रुप डी: दिल्ली ने असम को 10 विकेट से हराया
सुधीर मोना
- 29 Oct 2024, 05:06 PM
- Updated: 05:06 PM
नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर (भाषा) गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से दिल्ली ने मंगलवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप डी मैच के चौथे और अंतिम दिन असम को 10 विकेट से हराकर सत्र की पहली जीत दर्ज की।
पहली पारी में 124 रन से पिछड़ने वाली असम की टीम अंतिम दिन तीन विकेट पर 44 रन से आगे खेलने उतरी और दूसरी पारी में 42 ओवर में 182 रन पर आउट हो गई।
अरूण जेटली स्टेडियम में दूसरी पारी में तेज गेंदबाजों ने असम के आठ विकेट चटकाए। सिद्धांत शर्मा ने 24 जबकि मनी ग्रेवाल ने 50 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए। हर्षित राणा ने भी 61 रन देकर दो विकेट हासिल किए।
दिन की शुरुआत में ही असम ने आठ गेंद में सिर्फ एक रन जोड़कर शिवशंकर रॉय (04), भार्गव दत्ता (00) और कप्तान देनिश दास (01) के विकेट गंवा दिए। दास सोमवार को रिटायर्ड हर्ट हो गए थे लेकिन मंगलवार को दोबारा बल्लेबाजी करने उतरे।
सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सुमित घादीगांवकर (96 गेंद में नाबाद 76 रन) ने एक छोर संभाले रखा लेकिन उन्हें साथी बल्लेबाजों से अपेक्षित सहयोग नहीं मिला।
असम ने मंगलवार को 138 रन जोड़कर सात विकेट गंवाए।
दिल्ली को 59 रन का लक्ष्य मिला। सलामी बल्लेबाजों सनत सांगवान (नाबाद 34) और गगन वत्स (नाबाद 25) ने 16.1 ओवर में बिना विकेट खोए 62 रन बनाकर दिल्ली को 10 विकेट की जीत दिला दी जिससे टीम को सात अंक मिले।
दिल्ली की टीम ग्रुप डी में 11 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है।
कोयंबटूर में तमिलनाडु ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ फॉलोआन खेलते दूसरी पारी में चार विकेट पर 264 रन बनाकर मैच ड्रॉ कराया। पहली पारी में बढ़त लेने वाले छत्तीसगढ़ को तीन अंक मिले।
छत्तीसगढ़ के पहली पारी में 500 रन के जवाब में तमिलनाडु की टीम 259 रन पर सिमट गई और उसे फॉलोआन खेलना पड़ा।
दूसरी पारी में हालांकि विजय शंकर ने नाबाद 106 और नारायण जगदीशन ने 60 रन की पारी खेलकर टीम को हार से बचा लिया।
जमशेदपुर में चंडीगढ़ ने झारखंड को 10 विकेट से हरा दिया।
दूसरी पारी में 28 रन पर तीन विकेट से आगे खेलने उतरी झारखंड की टीम 130 रन पर सिमट गई। टीम के लिए शरणदीप सिंह ने सर्वाधिक 64 रन बनाए।
चंडीगढ़ की तरफ से निशुंक बिरला ने 17, राज बावा ने 22 और विशु कश्यप ने 46 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए।
चंडीगढ़ को 43 रन का लक्ष्य मिला। अर्सलान खान (नाबाद 25) और शिवम भांबरी (नाबाद 19) ने इसके बाद 3.3 ओवर में बिना विकेट खोए 45 रन बनाकर चंडीगढ़ को जीत दिलाई जिससे उसे सात अंक मिले।
भाषा सुधीर