प्रधानमंत्री मोदी और स्पेन के उनके समकक्ष करेंगे ‘टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स’ का संयुक्त रूप से उद्घाटन
शोभना नेत्रपाल
- 28 Oct 2024, 12:44 AM
- Updated: 12:44 AM
वड़ोदरा, 27 अक्टूबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और स्पेन के उनके समकक्ष पेड्रो सांचेज सोमवार को संयुक्त रूप से वड़ोदरा में सी-295 विमान के निर्माण के लिए ‘टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स’ का उद्घाटन करेंगे।
दोनों नेता सोमवार सुबह हवाई अड्डे से ‘टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स’ प्रतिष्ठान तक ढाई किलोमीटर तक के रोड शो का नेतृत्व करेंगे।
अधिकारियों ने बताया कि विमान परिसर का उद्घाटन करने के बाद मोदी और सांचेज पूर्ववर्ती बड़ौदा राजपरिवार के निवास प्रतिष्ठित लक्ष्मी विलास पैलेस जाएंगे और वहीं दोपहर भोज पर द्विपक्षीय बैठक करेंगे।
इस हाई-प्रोफाइल यात्रा से पहले पूरे वड़ोदरा और उस होटल में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है जहां स्पेन के प्रधानमंत्री रविवार देर रात पहुंचने के बाद ठहरेंगे।
वड़ोदरा के सांसद हेमंग जोशी ने कहा, ‘‘सोमवार सुबह दोनों प्रधानमंत्री हवाई अड्डे से टाटा एडवांस्ड सिस्टम प्रतिष्ठान तक एक संयुक्त रोड शो करेंगे तथा रास्ते में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।’’
पैलेस के एक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हम सभी कल के लिए तैयार हैं जब लक्ष्मी विलास पैलेस दोनों नेताओं की मेजबानी करेगा। बैठक दरबार हॉल में होगी और दोपहर भोज पैलेस परिसर के बैंक्वेट हॉल में होगा।’’
सूत्र ने कहा कि व्यंजन सूची में गुजराती और स्पेनिश व्यंजन शामिल होंगे।
विदेश मंत्रालय ने रविवार को सांचेज की भारत यात्रा पर एक परामर्श जारी किया जिसमें उनके यात्रा कार्यक्रम का विवरण साझा किया गया।
‘टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स’ का उद्घाटन सुबह करीब 10 बजे होगा। समझौते के तहत वड़ोदरा संयंत्र में कुल 40 विमानों का निर्माण किया जाएगा जबकि विमानन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी एयरबस सीधे 16 विमान उपलब्ध कराएगी।
भाषा शोभना