बल्लेबाज फिर विफल, दिल्ली की टीम 116 रन से पीछे
नमिता पंत
- 27 Oct 2024, 07:11 PM
- Updated: 07:11 PM
नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली की बल्ले से परेशानी का सिलसिला फिर जारी रहा जिससे रविवार को यहां असम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में यश ढुल और हिम्मत सिंह जैसे बल्लेबाज अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में बदलने में विफल रहे जिससे स्टंप तक टीम का स्कोर छह विकेट पर 214 रन रहा।
असम ने सुबह छह विकेट पर 264 रन से खेलना शुरू किया और पारी 330 रन पर समाप्त की। विकेटकीपर सुमित घड़ीगांवकर ने 237 गेंद में 162 रन बनाये। उन्होंने सुबह 120 रन से अपनी पारी शुरू की और हर्षित राणा की गेंदबाजी में उनके साथी बल्लेबाज ज्यादा देर नहीं टिक सके।
स्टंप तक दिल्ली का स्कोर छह विकेट पर 214 रन था जिससे वह असम से पहली पारी के आधार पर 116 रन से पीछे थी।
पहली बार टेस्ट टीम में शामिल हुए राणा ने 19.3 ओवर में 80 रन देकर पांच विकेट झटके और असम की पारी मृणमय दत्ता के आउट होते ही खत्म हो गई।
फिर दिल्ली ने आते ही गगन वत्स (शून्य) का विकेट गंवा दिया। लेकिन सनत सांगवान (47 रन) और धुल (47 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी कर पारी को आगे बढ़ाया।
धुल के आउट होने के बाद कप्तान हिम्मत सिंह क्रीज पर उतरे, उन्होंने सांगवान के साथ तीसरे विकेट के लिए 81 रन जोड़े। लेकिन सांगवान पगबाधा आउट हो गये।
हिम्मत असम के अनुभवी ऑफस्पिनर स्वरूपम पुरकायस्थ (46 रन देकर तीन विकेट) की गेंद पर आउट हो गये जिससे उनकी 88 गेंद में 55 रन की पारी समाप्त हुई।
बायें हाथ के स्पिनर राहुल सिंह ने 32 रन देकर दो विकेट झटके। राहुल ने विकेटकीपर प्रणव राजवंशी को आउट किया जिससे दिल्ली का स्केार छह विकेट पर 182 रन हो गया। सुमित माथुर 19 और राणा 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
जमशेदपुर में अनुकूल रॉय के 61 रन के बावजूद झारखंड की टीम 202 रन पर सिमट गई। चंडीगढ़ ने स्टंप तक बिना विकेट गंवाये 34 रन बना लिये थे।
कोयंबटूर में छत्तीसगढ़ ने पहली पारी 500 रन पर समाप्त कर स्टंप तक तमिलनाडु का स्कोर एक विकेट पर 23 रन कर दिया। छत्तीसगढ़ के लिए आयुष पांडे (124 रन) ने शतक तथा अनुज तिवारी (84 रन), संजीत देसाई (82 रन), एकनाथ केरकर (52 रन) और अजय मंडल (64 रन) ने अर्धशतक बनाये।
राजकोट में ग्रुप डी के एक अन्य मैच में रेलवे ने पहली पारी में 234 रन बनाने के बाद सौराष्ट्र को 196 रन ढेर कर दिया और स्टंप तक दूसरी पारी में सात विकेट गंवाकर 122 रन बना लिये जिससे उसकी बढ़त 160 रन तक पहुंच गई।
भाषा नमिता