चक्रवात ‘दाना’ : कोलकाता में मौसम में सुधार, कई इलाकों में जल स्तर घटा
गोला नरेश
- 26 Oct 2024, 02:27 PM
- Updated: 02:27 PM
कोलकाता, 26 अक्टूबर (भाषा) पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में चक्रवात ‘दाना’ के कारण आयी भारी बारिश के एक दिन बाद शनिवार को आसमान साफ रहा।
अधिकारियों ने बताया कि बारिश रुकने से कई इलाकों से पानी कम हो गया है जिससे लोगों को राहत मिली है।
उन्होंने बताया कि शनिवार को सुबह साढ़े छह बजे तक कोलकाता में 24 घंटे के दौरान 152.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी।
बहरहाल, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि शहर के कुछ इलाकों में आज हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
उसने बताया कि अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
भीषण चक्रवाती तूफान ‘दाना’ ने शुक्रवार तड़के पूर्वी तट पर दस्तक दी जिससे मूसलाधार बारिश और तेज हवा चलने के कारण पेड़ तथा बिजली के खंभे उखड़ गए और ओडिशा तथा पश्चिम बंगाल में बुनियादी ढांचे एवं फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है।
तूफान ने ओडिशा के केंद्रपाड़ा में भीतरकणिका और भद्रक जिले के धामरा में बृहस्पतिवार देर रात करीब 12 बजकर पांच मिनट पर दस्तक देनी शुरू की और इस दौरान करीब 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। तूफान का असर सुबह करीब साढ़े आठ बजे तक रहा।
अधिकारियों के अनुसार, पश्चिम बंगाल में करंट लगने समेत बारिश संबंधित घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गयी।
कोलकाता में स्थिति में सुधार हुआ है लेकिन हुगली, बांकुड़ा, झारग्राम और पूर्व तथा पश्चिम मेदिनीपुर जिलों के कई इलाकों में जलभराव बना हुआ है।
अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश से खेत जलमग्न हो गए जिससे धान और आलू जैसी फसलों को नुकसान पहुंचा है।
आईएमडी ने कहा कि पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर और झारग्राम जिलों के कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है और रविवार से मौसम में सुधार आने की संभावना है।
भाषा गोला