मालदीव ने भारत के साथ पर्यटन क्षेत्र की संभावनाओं पर चर्चा की
नेत्रपाल प्रशांत
- 25 Oct 2024, 07:33 PM
- Updated: 07:33 PM
माले, 25 अक्टूबर (भाषा) भारत और मालदीव ने पर्यटन क्षेत्र की संभावनाओं को लेकर चर्चा की है। मीडिया में शुक्रवार को एक खबर में यह बात कही गई।
यह घटनाक्रम मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू द्वारा नयी दिल्ली की अपनी पहली द्विपक्षीय यात्रा के दौरान भारत को उनके देश के लिए ‘‘सबसे बड़े पर्यटन स्रोत बाजारों में से एक’’ बताए जाने और यह उम्मीद जताए जाने के कुछ दिन बाद हुआ है कि अधिक भारतीय पर्यटक द्वीपसमूह राष्ट्र के भ्रमण पर आएंगे।
उनकी यात्रा के दौरान, भारत ने 7 अक्टूबर को इस बात पर जोर दिया था कि मालदीव के साथ उसके मैत्रीपूर्ण संबंध जारी रहेंगे क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति मुइज्जू ने व्यापक आर्थिक एवं समुद्री सहयोग के लिए एक खाका पेश किया। यह 2023 के अंत और 2024 की शुरुआत में मुश्किल दौर में पहुंचे संबंधों के फिर से सही दिशा की ओर बढ़ने का संकेत है।
सरकार संचालित पीएसएम मीडिया ने शुक्रवार को कहा कि मालदीव के पर्यटन मंत्री इब्राहिम फैसल ने बृहस्पतिवार को मालदीव में भारतीय उच्चायुक्त मुनु महावर के साथ लामू एटोल में बारेसधू और गाधू में पर्यटन विकास के अवसरों पर चर्चा की।
फैसल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि यह महावर के साथ लामू एटोल का एक ‘‘सार्थक दौरा’’ था, जहां दोनों ने ‘‘पर्यटन निवेश और विकास के लिए रोमांचक संभावनाएं’’ तलाशने पर विमर्श किया।
महावर, फैसल और दोनों पक्षों के अन्य अधिकारियों ने लामू एटोल दौरे के हिस्से के रूप में बारेसधू और गाधू का दौरा किया।
फैसल ने पोस्ट में कहा, ‘‘पर्यटन विकास के लिए एक प्रमुख स्थल के रूप में इसकी क्षमता और इस बारे में चर्चा की गई कि हम द्वीप की प्राकृतिक सुंदरता एवं विरासत को संरक्षित करते हुए विकास के नए अवसरों को कैसे मूर्त रूप दे सकते हैं।’’
महावर ने उनकी पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया में लिखा, ‘‘पर्यटन क्षेत्र हमारे द्विपक्षीय सहयोग का एक प्राथमिकता वाला क्षेत्र है तथा हम इस साझेदारी को और बढ़ाने के लिए मालदीव सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं।’’
भाषा नेत्रपाल