कोलकाता हवाई अड्डे ने चक्रवात ‘दाना’ को लेकर उड़ानों का परिचालन स्थगित किया
सुभाष माधव
- 24 Oct 2024, 10:30 PM
- Updated: 10:30 PM
(तस्वीरों के साथ)
कोलकाता, 24 अक्टूबर (भाषा) भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि चक्रवात ‘दाना’ के मद्देनजर कोलकाता हवाई अड्डे पर बृहस्पतिवार शाम से 15 घंटे के लिए उड़ानों का परिचालन स्थगित कर दिया गया।
हालांकि, नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन बृहस्पतिवार शाम छह बजे से स्थगित किया जाना था, लेकिन इसमें थोड़ा विलंब हुआ।
हवाई अड्डा निदेशक प्रवत रंजन बेउरिया ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘बृहस्पतिवार शाम इंडिगो की अमृतसर-कोलकाता उड़ान यहां उतरने वाली आखिरी उड़ान थी और यह शाम 6.11 बजे उतरी। रवाना होने वाली आखिरी उड़ान इंडिगो की कोलकाता-गुवाहाटी उड़ान थी जिसने शाम 7 बजे उड़ान भरी।’’
एएआई के अधिकारी ने कहा कि हवाई अड्डो को बम की धमकी के चलते उड़ानों के परिचालन को स्थगित करने में थोड़ा विलंब हुआ। उन्होंने कहा कि हालांकि बाद में यह धमकी झूठी निकली।
हवाई अड्डे पर उड़ानों परिचालन स्थगित रहने के दौरान कुल 309 उड़ानें प्रभावित होंगी।
हवाई अड्डे पर बृहस्पतिवार शाम छह बजे उड़ानों का परिचालन स्थगित किया जाना था और शुक्रवार सुबह नौ बजे बहाल किया जाना है।
इस बीच, हवाई अड्डा निदेशक ने बताया कि कोलकाता हवाई अड्डे से अंतिम उड़ान के रवाना होने के बाद टर्मिनल भवन के सभी प्रवेश और निकास द्वारों को सील कर दिया गया है।
सूत्रों ने बताया कि एयरलाइनों ने हवाई अड्डे के अधिकारियों के साथ तालमेल बिठाया।
सूत्रों ने बताया कि चक्रवात से विमानों को सुरक्षित रखने के लिए संबंधित मानक प्रक्रियाएं भी की गईं।
कोलकाता सहित पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्र में चक्रवात के संभावित प्रभाव को ध्यान में रखते हुए तथा तेज हवाओं और भारी से बहुत भारी वर्षा की आशंका के मद्देनजर 24 अक्टूबर शाम 6 बजे से 25 अक्टूबर सुबह 9 बजे तक उड़ानों का परिचालन स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि चक्रवात शुक्रवार सुबह पड़ोसी राज्य ओडिशा के भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और धामरा बंदरगाह के बीच तट से टकराएगा। इस दौरान तूफान की अधिकतम गति 120 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है।
भाषा सुभाष