गाजा में शरणार्थी शिविर पर इजराइल के हमले में 17 लोगों की मौत
एपी राजकुमार सुभाष
- 24 Oct 2024, 09:21 PM
- Updated: 09:21 PM
दीर अल बलाह (गाजा पट्टी), 24 अक्टूबर (एपी) मध्य गाजा में शरणार्थी शिविर के रूप में उपयोग में लाये जा रहे एक विद्यालय भवन पर बृहस्पतिवार को इजराइल के हमले में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गयी। फलस्तीनी चिकित्सा अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जान गंवाने वालों में ज्यादातर महिलाएं एवं बच्चे हैं।
यह हमला ऐसे समय हुआ है जब अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि इजराइल ने हमास को ‘प्रभावी तरीके से तहस-नहस’ करने के अपने मकसद को हासिल कर लिया है और आने वाले दिनों में संघर्ष विराम तथा दर्जनों इजराइली बंधकों को मुक्त कराने पर वार्ता बहाल होगी।
अवदा अस्पताल के अनुसार, यह हमला नुसीरात के एक शरणार्थी शिविर पर हुआ जिसमें 32 लोग घायल भी हुए हैं।
अस्पताल के रिकार्ड के अनुसार, इस हमले में जिन लोगों की मौत हुई है उनमें 18 साल तक के 13 बच्चे एवं तीन महिलाएं शामिल हैं।
इजराइली सेना ने कहा कि उसने स्कूल पर हमास आतंकवादियों को निशाना बनाकर यह हमला किया।
इजराइल ने हाल के महीनों में ऐसे शरणार्थी शिविरों (विद्यालयों) पर यह कहते हुए कई हमले किये हैं कि वह आम नागरिकों के बीच छिपे हमास आतंकवादियों को निशाना बनाता है। इन हमलों में अक्सर महिलाओं और बच्चों की जान जाती है।
कतर में ब्लिंकन ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि ‘आगामी दिनों में’ फिर वार्ता होगी।
कतर, इजराइल एवं हमास के बीच महत्वपूर्ण मध्यस्थ की भूमिका निभा चुका है।
युद्ध शुरू होने के बाद से इस क्षेत्र की अपनी 11वीं यात्रा पर आये ब्लिंकन ने कहा, ‘‘हमें वास्तव में यह निर्धारित करना है कि क्या हमास (संवाद) के लिए तैयार है।’’
पिछले सप्ताह गाजा में इजराइली सेना द्वारा हमास के शीर्ष नेता याह्या सिनवार की हत्या के बाद अमेरिका वार्ता बहाल करने की आशा कर रहा है, लेकिन दोनों पक्षों में से किसी ने भी महीनों से चल रही वार्ता के बाद अपनी मांगों में नरमी लाने का कोई संकेत नहीं दिया है। यह वार्ता गर्मियों में रुक गई थी।
ब्लिंकन ने फलस्तीनियों के लिए 13.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर की अतिरिक्त अमेरिकी सहायता की भी घोषणा की। उन्होंने इजराइल से क्षेत्र में और अधिक सहायता पहुंचाने देने की अपील भी की।
हमास की अगुवाई वाले आतंकवादियों द्वारा सात अक्टूबर 2023 को इजराइल में हमला करने, 1200 लोगों की जान लेने तथा 250 अन्य लोगों को अगवा करने के बाद यह लड़ाई शुरू हुई थी। करीब 100 बंधक अब भी गाजा में ही हैं और माना जाता है कि उनमें एक तिहाई की मौत हो चुकी है।
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इजराइल की जवाबी सैन्य कार्रवाई में 42,000 से अधिक फलस्तीनियों की मौत हुई है। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह नहीं बताया कि उनमें कितने लड़ाके थे। उसने यह जरूर कहा है कि जान गंवाने वालों में आधे से अधिक महिलाएं एवं बच्चे थे।
इजराइली सेना का कहना है कि उसने 17,000 से अधिक लड़ाकों को मार गिराया है। उसने इस संबंध में कोई सबूत नहीं दिया।
इस लड़ाई के चलते गाजा की 23 लाख की जनसंख्या में से करीब 90 फीसदी लोग विस्थापित हो गये हैं।
एपी राजकुमार