मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली राज्य स्कूल खेलों का किया उद्घाटन
राजकुमार प्रशांत
- 24 Oct 2024, 07:21 PM
- Updated: 07:21 PM
(तस्वीरों के साथ)
नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर (भाषा) मुख्यमंत्री आतिशी ने बृहस्पतिवार को छत्रसाल स्टेडियम में दिल्ली राज्य स्कूल खेलों का उद्घाटन किया और युवा खिलाड़ियों को आशा एवं प्रोत्साहन का संदेश दिया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में आतिशी ने विश्वास व्यक्त किया कि (खेलों में) भाग लेने वाले विद्यार्थियों में एशियाई खेलों और ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा करने की क्षमता है।
उन्होंने कहा, ‘‘ जिसे हम यहां 10-15 मिनट का खेल मानते हैं, उसके पीछे वर्षों की कड़ी मेहनत है, जो शायद तुरंत दिखाई न दे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यहां प्रदर्शन करने वाले बच्चे राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं। जब अन्य बच्चे आराम कर रहे थे और मौज-मस्ती कर रहे थे, तब हमारे एथलीट अभ्यास और तैयारी कर रहे थे, जो हमारे लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।’’
आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार ने उन विद्यार्थियों का सहयोग करने का प्रयास किया जो खेल में आगे बढ़ना चाहते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘खेल कोचिंग और उपकरण महंगे हो सकते हैं और सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे अक्सर साधारण पृष्ठभूमि वाले परिवारों से आते हैं। इसीलिए राज्य सरकार पिछले कई सालों से ‘प्ले एंड प्रोग्रेस’ योजना चला रही है, जिसके तहत 17 साल तक के बच्चों को प्रशिक्षण और कोचिंग के लिए तीन-चार लाख रुपए दिए जाते हैं।’’
उन्होंने कहा कि 2018 से 2022 तक 1,500 से अधिक एथलीटों को ‘प्ले एंड प्रोग्रेस’ योजना के माध्यम से सहायता प्राप्त हुई है तथा हमें उम्मीद है कि भविष्य में इस पहल के माध्यम से और भी अधिक एथलीटों को सहायता मिलेगी।
आतिशी ने कहा, ‘‘प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सहयोग करने के लिए सरकार ने ‘मिशन एक्सीलेंस’ पहल शुरू की है, जिसके तहत खिलाड़ियों को आहार, कोचिंग और उपकरण के लिए 16 लाख रुपये तक की सहायता मिल सकती है। पिछले चार वर्षों में ऐसे 400 खिलाड़ियों को 25 करोड़ रुपये मिले हैं।’’
एक सरकारी बयान में कहा गया है, ‘‘ 15 जिलों के 29 क्षेत्रों के 3,500 से अधिक सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों ने क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जिनमें अंडर-14, अंडर-17 और 34 खेल शामिल थे।’’
बयान के अनुसार, क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिताओं के विजेता दिल्ली राज्य स्कूल खेलों में प्रतिस्पर्धा करेंगे और दिल्ली राज्य स्कूल खेलों के दौरान 13 विभिन्न खेलों में पैरा-एथलीट छात्रों के लिए खेल गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
इसमें कहा गया है कि 34 खेलों की सूची में शामिल अधिकांश खेल जैसे तैराकी, ताइक्वांडो, बेसबॉल, क्रिकेट और 13 पैरा-खेल, ओलंपिक, एशियाई खेल और राष्ट्रमंडल खेलों जैसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का भी हिस्सा हैं।
भाषा राजकुमार