नड्डा ने कुमारस्वामी से योगीश्वर को चन्नापटना सीट से जद(एस) का टिकट देने को कहा
नोमान प्रशांत
- 22 Oct 2024, 09:02 PM
- Updated: 09:02 PM
बेंगलुरु, 22 अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रमुख जे. पी. नड्डा ने उन्हें कर्नाटक की चन्नापटना विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए जनता दल (एस) के टिकट पर भाजपा नेता सी. पी. योगीश्वर को मैदान में उतारने की सलाह दी है।
कुमारस्वामी ने कहा, “तीन दिन पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुझे फोन किया और कहा कि वह उनसे (योगीश्वर से) भाजपा से इस्तीफा देने और जनता दल(एस) में शामिल होने के लिए कहेंगे। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें (योगीश्वर को) जनता दल (एस) के उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतारा जाता है तो वह मंजूरी दे देंगे। (भाजपा के) राष्ट्रीय अध्यक्ष इसके अलावा और क्या कह सकते हैं?”
केंद्रीय मंत्री के मुताबिक, उन्होंने नड्डा से कहा कि गठबंधन महत्वपूर्ण है, सीट नहीं।
उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूं कि राजग जीते। उन्होंने कहा कि वह झुकने के लिए तैयार हैं।”
कुमारस्वामी के अनुसार, नड्डा ने कहा कि चन्नापटना सीट से जनता दल(एस) का उम्मीदवार होना चाहिए।
कुमारस्वामी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, “मैं ऐसे नेताओं के साथ अपने संबंध खराब नहीं करना चाहता, आप सभी को यह समझना चाहिए।”
उन्होंने कहा, “क्या मुझे भाजपा के साथ अपने रिश्ते खराब कर लेने चाहिए, जिसने हमें (जद-एस) केवल दो (लोकसभा) सीटें जीतने के बाद भी सम्मान दिया है?”
कुमारस्वामी ने कहा कि उनका सम्मान करने वालों के अलावा किसी और के सामने झुकने का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने लोगों से चन्नापटना के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवार पर आम सहमति बनने के लिए अगले तीन दिन तक इंतजार करने को कहा।
राज्य में बल्लारी के संदूर और हावेरी जिले के शिग्गांव के साथ चन्नापटना में उपचुनाव 13 नवंबर को होने हैं।
भाजपा ने संदूर क्षेत्र से बंगारू हनुमंथु और शिग्गांव विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के बेटे भरत बोम्मई को मैदान में उतारने की घोषणा की है।
हालांकि, पार्टी ने चन्नापटना सीट पर उम्मीदवार का फैसला अपने सहयोगी जनता दल (एस) पर छोड़ दिया है क्योंकि यह सीट जनता दल (एस) का गढ़ मानी जाती है और कुमारस्वामी ने 2023 के विधानसभा चुनाव में यहां से योगीश्वर को हराकर जीत हासिल की थी।
पूर्व मुख्यमंत्री अपने बेटे निखिल कुमारस्वामी को मैदान में उतारना चाहते है, लेकिन चन्नापटना के मजबूत नेता योगीश्वर के कदम ने कुमारस्वामी परिवार को परेशान कर दिया है। योगीश्वर ने विधान परिषद से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन अब तक उन्होंने भाजपा से इस्तीफा नहीं दिया है।
उन्होंने यहां तक कहा कि वह भाजपा के साथ बने रहना चाहते हैं तथा संकेत दिया कि वह जनता दल (एस) में शामिल होने के बजाय निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ना पसंद करेंगे।
भाषा नोमान