भाजपा ने निर्वाचन आयोग से बेल्लारी से कांग्रेस सांसद को अयोग्य ठहराने की मांग की
ब्रजेन्द्र माधव
- 22 Oct 2024, 09:03 PM
- Updated: 09:03 PM
नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बेल्लारी से कांग्रेस के सांसद ई तुकाराम को अयोग्य ठहराने की मांग करते हुए मंगलवार को निर्वाचन आयोग से संपर्क किया और आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव के दौरान उनके निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए अवैध धन का इस्तेमाल किया गया तथा चुनाव पर हुए वास्तविक खर्च को नहीं दिखाया।
निर्वाचन आयोग को सौंपे एक अलग ज्ञापन में भाजपा की कर्नाटक इकाई के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य सरकार पर राज्य में तीन सीटों पर विधानसभा उपचुनाव से पहले कन्नड़ और अंग्रेजी के सभी अखबारों में कथित तौर पर 'पूरे पन्ने का विज्ञापन' देकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का भी आरोप लगाया।
पार्टी ने आचार संहिता के कथित उल्लंघन के लिए मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार और सत्तारूढ़ कांग्रेस के खिलाफ 'कड़ी कार्रवाई' की मांग की।
ज्ञापन में निर्वाचन आयोग से अनुरोध किया गया है कि सिद्धरमैया और शिवकुमार के खिलाफ कानून की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया जाए और साथ ही कर्नाटक सरकार और कांग्रेस को मीडिया में 'ऐसे भ्रामक विज्ञापनों' के प्रकाशन से रोका जाए।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विजयेंद्र येदियुरप्पा ने किया।
आयोग में अधिकारियों से मुलाकात के बाद विजयेंद्र ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने आयोग से तुकाराम को अयोग्य घोषित करने की मांग की क्योंकि 'कर्नाटक वाल्मीकि अनुसूचित जनजाति विकास निगम लिमिटेड से निकाले गए धन का इस्तेमाल' इस साल लोकसभा चुनावों के दौरान उनके निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए किया गया।
प्रदेश भाजपा प्रमुख ने दावा किया कि केवीएसटीडीसी लिमिटेड से 187 करोड़ रुपये का गबन किया गया और कांग्रेस ने राज्य एवं अन्य जगहों पर लोकसभा चुनावों के दौरान इसका इस्तेमाल किया।
उन्होंने मामले में प्रवर्तन निदेशालय की जांच के निष्कर्षों का जिक्र करते हुए संवाददाताओं से कहा, ''इस मामले में कांग्रेस की पोल खुल गई है।"
उन्होंने कहा, "हमने आयोग से कार्रवाई शुरू करने का अनुरोध किया है। चूंकि निर्वाचित सांसद ई तुकाराम ने सभी मानदंडों का उल्लंघन किया है और खर्च की सीमा को भी पार किया है, इसलिए हमने निर्वाचन आयोग से इस पर गंभीरता से ध्यान देने और उन्हें अयोग्य घोषित करने का अनुरोध किया है।"
कर्नाटक भाजपा ने अपने ज्ञापन में निर्वाचन आयोग से तुकाराम द्वारा दायर चुनाव खर्च खातों को खारिज करने और बेल्लारी निर्वाचन क्षेत्र के लिए उनके चुनाव प्रचार में शामिल रिश्वतखोरी, अनुचित प्रभाव, सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग और अवैध वित्तीय लेनदेन के आरोपों की विस्तृत और व्यापक जांच शुरू करने का अनुरोध किया है।
ज्ञापन में कहा गया, "तुकाराम के चुनाव प्रचार में अवैध धन का इस्तेमाल किया गया और वह सीधे तौर पर शामिल हैं... उन्होंने न केवल निर्धारित व्यय सीमा को पूरी तरह से पार कर दिया, बल्कि खातों में भी हेराफेरी की।"
भाषा ब्रजेन्द्र