चांदी 5,000 रुपये के जोरदार उछाल के साथ सर्वकालिक उच्चस्तर पर, सोने का भी नया रिकॉर्ड
राजेश राजेश अजय
- 21 Oct 2024, 07:01 PM
- Updated: 07:01 PM
नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 750 रुपये की तेजी के साथ 80,650 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। वहीं चांदी की कीमत 5,000 रुपये के जबर्दस्त उछाल के साथ सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी है।
चांदी की कीमतों में लगातार चौथे दिन बढ़त जारी रही और यह 5,000 रुपये के उछाल के साथ 99,500 रुपये प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। शुक्रवार को चांदी की कीमत 94,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थीं।
जिंस बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार, चांदी बाजार में जारी तेजी का मुख्य कारण औद्योगिक मांग और सोने में आई तेजी है।
चांदी की तेजी मजबूत दिख रही है। उन्होंने कहा कि निवेशक गिरावट को खरीदारी के अवसर के रूप में देखते रहेंगे, जिससे आने वाले सत्रों में चांदी को अच्छा समर्थन मिलेगा।
इसके अलावा, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 750 रुपये चढ़कर 80,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना शुक्रवार को 79,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जबकि 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 79,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
सर्राफा कारोबारियों ने सोने की कीमतों में उछाल की वजह त्योहारी और शादी-विवाह के मौसम में बढ़ी मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की खरीदारी में आई तेजी को बताया।
इसके अलावा, विदेशी बाजारों में सकारात्मक रुख के साथ-साथ शेयर बाजारों में गिरावट ने सोने की सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में मांग को बढ़ा दिया।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) के वायदा कारोबार में दिसंबर डिलिवरी वाला सोने का अनुबंध 493 रुपये बढ़कर 78,242 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोमवार को कारोबार के दौरान सोना 591 रुपये बढ़कर 78,340 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई थी।
दिसंबर डिलिवरी वाले चांदी के अनुबंध का भाव 2,822 रुपये या 2.96 प्रतिशत उछलकर 98,224 रुपये प्रति किलोग्राम के उच्चस्तर पर पहुंच गए।
एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष, शोध विश्लेषण (जिंस एवं मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘एमसीएक्स में चांदी की कीमतें 98,000 रुपये तक पहुंच गई हैं, जिसे कॉमेक्स चांदी के 34 डॉलर प्रति औंस तक चढ़ने से समर्थन मिला है। 34 डॉलर के स्तर को पार करने से चांदी में नई खरीदारी शुरू हो गई है, क्योंकि बाजार भागीदारों को आगे और तेजी की उम्मीद है।’’
त्रिवेदी ने कहा कि चांदी में यह उछाल न केवल अधिक किफायती कीमती धातु के रूप में इसकी अपील के कारण है, बल्कि इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) क्षेत्र और फोटोवोल्टिक अनुप्रयोगों की बढ़ती मांग के कारण भी है, जिससे मध्यम से लंबी अवधि में वैश्विक मांग बनी रहने की उम्मीद है।
वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स सोना वायदा 0.52 प्रतिशत बढ़कर 2,744.30 डॉलर प्रति औंस हो गया।
इस बीच, एशियाई बाजार में चांदी वायदा का भाव 2.91 प्रतिशत बढ़कर 12 साल के उच्चतम स्तर 34.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
भाषा राजेश राजेश