जम्मू में गोवंश ‘तस्करी’ को लेकर दो समूहों के बीच झड़प के बाद दो प्राथमिकी दर्ज
अमित रंजन
- 20 Oct 2024, 08:10 PM
- Updated: 08:10 PM
जम्मू, 20 अक्टूबर (भाषा) जम्मू में कथित गोवंश तस्करी को लेकर प्रतिद्वंद्वी समूहों के बीच झड़प के बाद दो प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। यह जानकारी रविवार को पुलिस ने दी और समुदायों से सोशल मीडिया पर अफवाहों के बजाय सत्यापित जानकारी पर भरोसा करने का आग्रह किया।
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार की रात को जम्मू के बाहरी इलाके में स्थित सोहांजना गांव में कुछ गौरक्षकों ने कथित तौर पर दूसरे समुदाय के गोवंश तस्करों को रोका, जिसके बाद मामूली झड़प की सूचना मिली।
गौरक्षकों का समर्थन करने वाले लोगों के एक समूह ने रविवार को प्रदर्शन किया और धमकी दी कि अगर ‘‘तस्करों’’ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो वे अपना आंदोलन तेज करेंगे।
अधिकारियों ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की तथा उन्हें आश्वासन दिया कि पुलिस ने पहले ही दो मामले दर्ज कर लिए हैं और आगे की जांच की जा रही है।
घटना के बारे में सोशल मीडिया पर सामने आयी अफवाहों को ‘‘भ्रामक’’ बताते हुए पुलिस ने कहा कि अधिकारियों ने तेजी से और प्रभावी ढंग से कार्रवाई की और सार्वजनिक सुरक्षा के लिए कोई बड़ा खतरा नहीं है।
पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया ने यह सुनिश्चित किया कि आगे कोई घटना न हो और स्थिति नियंत्रित हो जाए। दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गईं, जो किसी भी घटना/अशांति से कानूनी और जिम्मेदारी से निपटने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’
पुलिस ने दोनों समुदायों से आग्रह किया कि वे केवल आधिकारिक स्रोतों से सत्यापित जानकारी पर भरोसा करें और किसी भी चिंता की सूचना सीधे पुलिस को दें।
पुलिस ने कहा, ‘‘गलत सूचना फैलाना हानिकारक है और इससे समुदाय में अनावश्यक तनाव पैदा हो सकता है, साथ ही कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है। हम सभी को अफवाहों के बजाय तथ्यों को प्राथमिकता देने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।’’
इस बीच, पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस ने जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास नगरोटा उपखंड के जंद्राह इलाके में एक ‘मॉडिफाई’ तेल टैंकर से जुड़े गोवंश की तस्करी के एक असामान्य मामले को पकड़ा।
उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान, विशेष रूप से बनाए गए केबिन के अंदर रखे गए सात गोवंश को बचाया गया, जबकि टैंकर का चालक फरार हो गया।
भाषा
अमित