विनोद कापड़ी की फिल्म ‘पायर’ को तल्लिन ब्लैक नाइट्स फिल्म महोत्सव के लिए चुना गया
जोहेब दिलीप
- 19 Oct 2024, 10:28 PM
- Updated: 10:28 PM
नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार विनोद कापड़ी की नयी हिंदी फिल्म "पायर" का तल्लिन ब्लैक नाइट्स अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 28वें संस्करण में वर्ल्ड प्रीमियर किया जाएगा।
उत्तराखंड की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में 80 साल से अधिक के बुजुर्ग दंपति की मार्मिक प्रेम कथा बयां की गई है। एस्टोनिया की राजधानी तल्लिन में हर साल आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित फिल्म समारोह की आधिकारिक प्रतियोगिता श्रेणी में नामित होने वाली यह एकमात्र भारतीय फिल्म है।
"पायर" के लिए विनोद कापड़ी ने दो स्थानीय निवासियों सेवानिवृत्त सैनिक पदम सिंह और किसान हीरा देवी से अभिनय करवाया है। दोनों में से किसी ने पहले कभी किसी फिल्म में अभिनय नहीं किया था। दोनों उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग तहसील के रहने वाले हैं।
कापड़ी ने एक बयान में कहा, “एक प्रतिष्ठित फिल्म महोत्सव का हिस्सा बनना वाकई सम्मान की बात है और 'पायर' दुनिया भर की ऐसी 18 फिल्मों में से एक है। इससे भी ज्यादा, मुझे इस बात की खुशी है कि अभिनय से कोई नाता नहीं रखने वाले उत्तराखंड के सुदूर गांव के दो 80 वर्षीय लोग 'पायर' के वर्ल्ड प्रीमियर के दौरान रेड कार्पेट का हिस्सा बनेंगे।”
उन्होंने कहा, "दुनिया भर से फिल्म जगत के लोग उन्हें देखेंगे, मिलेंगे और बातचीत करेंगे। यह विश्व सिनेमा के लिए सबसे दुर्लभ क्षण होगा।"
कापड़ी को 2014 में उनकी डॉक्यूमेंट्री "कान्ट टेक दिस शिट एनीमोर" के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
तल्लिन ब्लैक नाइट्स महोत्सव में वर्ल्ड प्रीमियर के बाद, "पायर" भारत में विभिन्न फिल्म महोत्सवों में दिखाई जाएगी। फिल्म 2025 के अंत में रिलीज करने की योजना है।
तल्लिन ब्लैक नाइट्स फिल्म महोत्सव का 28वां संस्करण आठ नवंबर को शुरू होकर 24 नवंबर को समाप्त होगा।
भाषा जोहेब