भाजपा हिमाचल के बारे में दुष्प्रचार कर रही है : मुख्यमंत्री सुक्खू
सुभाष रंजन
- 19 Oct 2024, 07:47 PM
- Updated: 07:47 PM
शिमला, 19 अक्टूबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश की अर्थव्यवस्था के बारे में दुष्प्रचार कर रही है, जबकि राज्य सरकार इसे आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
सुक्खू ने यह बात कुल्लू में अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा-2024 के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि शराब के ठेकों की नीलामी कर मौजूदा सरकार ने पूर्ववर्ती सरकार के चार वर्षों के बराबर एक साल में राजस्व अर्जित किया है तथा दिवाली के त्योहार के मद्देनजर प्रदेश सरकार 28 अक्टूबर को सभी कर्मचारियों व पेंशन भोगियों को वेतन एवं पेंशन देगी।
मुख्यमंत्री ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘‘भाजपा हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था के बारे में दुष्प्रचार कर रही है जबकि (राज्य) सरकार इसे आत्मनिर्भर राज्य बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।’’
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए भी प्रयास कर रही है, जिसके लिए निकट भविष्य में अनेक योजनाएं शुरू की जाएंगी।
सुक्खू ने देवताओं के नजराने में पांच प्रतिशत और ‘बजंतरियों’ के मानदेय में 20 प्रतिशत तथा दूरी भत्ते में 20 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की तथा कहा कि राज्य सरकार कुल्लू में 100 बिस्तरों वाले मातृ एवं शिशु अस्पताल को सुदृढ़ बनाएगी तथा वहां पर्याप्त संख्या में विशेषज्ञ चिकित्सकों, नर्स तथा पैरामेडिकल कर्मी की नियुक्ति करेगी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मंडी जिले के जोगिंदरनगर को लगघाटी के जरिये कुल्लू जिले से जोड़ने वाली भुभू-जोत सुरंग के निर्माण के लिए हर संभव प्रयास करेगी तथा यह विषय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष उठाया गया है।
सुक्खू ने भगवान रघुनाथ के शिविर में पूजा-अर्चना की तथा प्रदेश की खुशहाली व समृद्धि की कामना की। उन्होंने कुल्लू कार्निवल को भी हरी झंडी दिखाई, जिसमें 600 से अधिक महिलाओं व कलाकारों ने भाग लिया। इसमें छह अंतरराष्ट्रीय दलों ने भी भाग लिया।
मुख्यमंत्री ने पिरडी में 273 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे बिजली महादेव रोपवे के आधार स्थल का निरीक्षण किया।
भाषा सुभाष