बहराइच हिंसा में मारे गए युवक की पत्नी ने मांग के अनुरूप न्याय नहीं दिलाने का आरोप लगाया
अरुणव आनन्द जोहेब
- 18 Oct 2024, 05:44 PM
- Updated: 05:44 PM
लखनऊ/बहराइच (उप्र), 18 अक्टूबर (भाषा) बहराइच में हुई सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए युवक की पत्नी ने दावा किया है कि परिवार को मांग के अनुरूप न्याय नहीं मिल रहा है।
सोशल मीडिया पर बृहस्पतिवार को सार्वजनिक हुए एक वीडियो संदेश में मृतक राम गोपाल मिश्रा की पत्नी रोली मिश्रा ने कहा, "मैं राम गोपाल मिश्रा की पत्नी हूं, जिनकी चार दिन पहले हत्या कर दी गई थी। हम न्याय की मांग कर रहे हैं, जो हमें नहीं मिल रहा है। प्रशासन हमें न्याय नहीं दिला पा रहा है।''
रोली ने कहा, ''उन्होंने (पुलिस) रिश्वत ली है। वे (दोषी) पकड़े जरूर गए हैं, लेकिन मारे नहीं गए हैं।"
रोली ने कहा, "पुलिस और प्रशासन हमारे साथ अन्याय कर रहे हैं। हमें वह नहीं मिल रहा जो हम चाहते हैं।"
इससे पहले, रोली मिश्रा ने बहराइच हिंसा के दोषियों के लिए "मौत" की सजा की मांग की थी।
हिंसा के बाद जब रोली मिश्रा से पूछा गया कि वह दोषियों के लिए क्या सजा चाहती हैं, तो उन्होंने पत्रकारों से कहा, "हम उनकी मौत चाहते हैं।"
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए लखनऊ रवाना होने से पहले बहराइच में पत्रकारों से बात करते हुए रोली ने मंगलवार को कहा था, "उन्हें (दोषियों को) उसी तरह से सजा मिलनी चाहिए, जिस तरह से उन्होंने मेरे पति को मारा।"
बहराइच में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पांच संदिग्धों को बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
बहराइच जिले की महसी तहसील के महाराजगंज में रविवार को दुर्गा पूजा शोभायात्रा के दौरान धार्मिक स्थल के बाहर तेज आवाज में संगीत बजाने को लेकर हिंसा भड़क गई थी।
इस दौरान वहां से गुजर रहे समूह में शामिल एक स्थानीय युवक राम गोपाल मिश्रा (22) की गोली लगने से मौत हो गई। इसके बाद इलाके में तोड़फोड़ और आगजनी शुरू हो गई। भीड़ ने कई घरों, दुकानों, शोरूम, अस्पतालों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया।
भाषा अरुणव आनन्द