एडीएम मौत: कन्नूर जिला पंचायत अध्यक्ष पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज
सिम्मी पवनेश
- 17 Oct 2024, 04:55 PM
- Updated: 04:55 PM
कन्नूर (केरल), 17 अक्टूबर (भाषा) कन्नूर के पूर्व अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) नवीन बाबू की मौत के सिलसिले में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता पी पी दिव्या पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में बृहस्पतिवार को मामला दर्ज किया गया।
बाबू ने दिव्या द्वारा विदाई समारोह में उन पर लगाए गए भष्टाचार के आरोपों के बाद कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। यह विदाई समारोह एडीएम के गृहनगर पथनमथिट्टा में उनके स्थानांतरण को लेकर आयोजित किया गया था।
‘कन्नूर टाउन’ पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी में माकपा नेता पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने शुरू में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया था और बाद में बीएनएस की धारा 108 को इसमें जोड़ दिया गया। बीएनएस की धारा 108 के तहत अपराध गैर-जमानती है और इसके लिए 10 साल की कैद की सजा का प्रावधान है।
नवीन बाबू को मंगलवार सुबह अपने गृह जिले पथनमथिट्टा में एडीएम के रूप में कार्यभार संभालने के लिए पहुंचना था लेकिन इससे पहले ही उनका शव उनके सरकारी आवास पर फंदे से लटका मिला।
उनके सहयोगियों ने एक दिन पहले विदाई समारोह आयोजित किया था, जिसमें जिला कलेक्टर अरुण के. विजयन भी शामिल हुए थे। इस दौरान कथित तौर पर निमंत्रण के बिना समारोह में पहुंचीं दिव्या ने बाबू पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे।
दिव्या ने चेंगलाई में एक पेट्रोल पंप को मंजूरी देने में कई महीनों की देरी करने के लिए एडीएम की आलोचना की थी और कहा था कि उन्होंने स्थानांतरण के दो दिन बाद ही मंजूरी दे दी। उन्होंने संकेत दिया था कि वह अचानक दी गई इस मंजूरी के कारणों को जानती हैं।
अधिकारी की मौत का पता तब चला जब तहसीलदार के पद पर तैनात उनकी पत्नी और उनके बच्चे मंगलवार सुबह उन्हें लेने के लिए चेंगन्नूर रेलवे स्टेशन गए। बाबू को इसके एक दिन बाद पथनमथिट्टा में एडीएम का पदभार संभालना था।
जब बाबू ट्रेन में नहीं मिले तो परिवार ने उसके मोबाइल फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।
इसके बाद उनके परिजन ने कन्नूर में उनके सहकर्मियों से संपर्क किया जिन्होंने तलाशी के दौरान बाबू को उनके सरकारी आवास पर फंदे से लटका हुआ पाया।
बाबू की मौत के बाद राज्य में विवाद पैदा हो गया है। विपक्षी कांग्रेस ने सत्तारूढ़ माकपा की कन्नूर जिला पंचायत अध्यक्ष दिव्या के इस्तीफे और गिरफ्तारी की मांग की है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी ऐसी ही मांग की है।
भाषा
सिम्मी