दिल्ली पुलिस ने विमानों में बम होने की आठ अफवाहों के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की
जोहेब माधव
- 16 Oct 2024, 09:31 PM
- Updated: 09:31 PM
नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने पिछले दो दिन में कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में बम होने की धमकियों के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की है और मामले की जांच शुरू कर दी है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
विमानन कंपनी ‘आकासा एयर’ की बेंगलुरु जाने वाली उड़ान बम की धमकी मिलने के बाद बुधवार शाम राष्ट्रीय राजधानी लौट आई जिसमें 180 से अधिक यात्री सवार थे।
पुलिस उपायुक्त (आईजीआई) उषा रंगनानी ने कहा, ‘‘हवाई अड्डा पुलिस ने इस माह बम की धमकी से जुड़ी आठ घटनाओं पर कार्रवाई की है। पूरी तरह से सत्यापन और निरीक्षण के बाद, सभी धमकियां अफवाह साबित हुईं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इन झूठी धमकियों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है ताकि सख्त कदम उठाए जा सकें और यात्रियों की सुरक्षा तथा हवाई अड्डे का सुगम परिचालन बनाए रखा जा सके।’’
उन्होंने कहा कि हाल ही में अकासा एयर की उड़ान के बारे में मिली बम धमकी के संबंध में भारतीय न्याय संहिता की धारा 217 और 351(4) के साथ-साथ नागरिक उड्डयन सुरक्षा से संबंधित 1982 के अधिनियम की धारा 3(1)(डी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
उन्होंने कहा, "संबंधित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ समन्वय के बाद, ये धमकियां देने वालों के सभी खातों को निलंबित कर दिया गया है ताकि इनके दुरुपयोग को रोका जा सके और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।"
उन्होंने कहा कि विस्तृत जांच जारी है।
इससे पहले पुलिस सूत्रों ने बताया कि पिछले दो दिन में सोशल मीडिया खातों के जरिए अलग-अलग उड़ानों में बम रखे होने की धमकियां मिलने के बाद इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने सोशल मीडिया हैंडल को संचालित करने वाले लोगों की पहचान कर ली है और उन्हें पकड़ने के लिए टीम काम कर रही हैं।’
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ये विमान अलग-अलग देशों और घरेलू गंतव्यों के लिए उड़ान भरने वाले थे।
पिछले दो दिन में कुछ अंतरराष्ट्रीय सहित करीब 12 भारतीय उड़ानों में बम होने की धमकी मिली, हालांकि विमानों की तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी की संख्या बढ़ सकती है।
इस बीच, विभिन्न विमानन कंपनी को मिली कई धमकियों का मुद्दा बुधवार को संसदीय समिति के समक्ष उठा और नागर विमानन सचिव ने सांसदों को बताया कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
भाषा जोहेब