जम्मू-कश्मीर कांग्रेस ने उमर को बधाई दी, उनकी सरकार में भरोसा जताया
पारुल पवनेश
- 16 Oct 2024, 09:23 PM
- Updated: 09:23 PM
श्रीनगर/बेंगलुरू/तिरुवंनतपुरम, 16 अक्टूबर (भाषा) कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई ने बुधवार को उम्मीद जताई कि नयी सरकार केंद्र-शासित प्रदेश को समृद्धि, प्रगति और समावेशी विकास की राह पर ले जाएगी तथा लोगों की आकांक्षाओं पर खरी उतरेगी।
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा और केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने भी उमर अब्दुल्ला को बधाई दी।
जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा और कांग्रेस विधायक दल के नेता गुलाम अहमद मीर ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला को केंद्र-शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी।
कांग्रेस ने एक बयान में कहा कि कर्रा और मीर ने उमर के साथ शपथ लेने वाले मंत्रियों को भी बधाई दी।
बयान के मुताबिक, दोनों नेताओं ने उम्मीद जताई कि उमर के नेतृत्व वाली नयी सरकार जनता की आकांक्षाओं पर खरी उतरेगी और वाजिब चिंताओं एवं कठिनाइयों को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।
कर्रा और मीर ने कहा, “जम्मू-कश्मीर के लोग बिना किसी गलती के छह साल तक राष्ट्रपति शासन के अधीन थे। उन्हें इस नवनिर्वाचित सरकार से बहुत उम्मीदें हैं।”
दोनों नेताओं ने कहा, “हम उमर की कामयाबी की कामना करते हैं और उम्मीद करते हैं कि उनके नेतृत्व में नयी सरकार जम्मू-कश्मीर को समृद्धि, प्रगति और समावेशी विकास की राह पर ले जाएगी।”
वहीं, जनता दल (सेक्युलर) प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा और केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बुधवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी। देवेगौड़ा ने भरोसा जताया कि उमर जम्मू-कश्मीर में शांति और विकास लाएंगे।
पूर्व प्रधानमंत्री ने एक ऑनलाइन पोस्ट में उमर अब्दुल्ला को बधाई देते हुए कहा, '' मुझे यकीन है कि वह (उमर अब्दुल्ला) क्षेत्र में शांति और विकास लाएंगे। फारूक अब्दुल्ला (उमर के पिता) मेरे प्रिय मित्र हैं, उन्हें भी मेरी शुभकामनाएं।''
केरल के मुख्यमंत्री ने 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा, ''जम्मू और कश्मीर के नए सीएम के रूप में शपथ लेने पर उमर अब्दुल्ला को बधाई। यह उन लोगों के खिलाफ जीत है जो हमारे संघीय लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता को कमजोर करते हैं। राज्य को शांति, समृद्धि की ओर ले जाने और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने को लेकर आपकी सफलता की कामना करता हूं।''
भाषा पारुल