पंजाब की चार, ओडिशा की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 13 नवंबर को होंगे
शफीक माधव
- 15 Oct 2024, 08:15 PM
- Updated: 08:15 PM
नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर (भाषा) मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को 15 राज्यों के 48 विधानसभा क्षेत्रों एवं दो संसदीय क्षेत्रों के लिए उपचुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की।
केरल की वायनाड लोकसभा सीट और विभिन्न राज्यों की 47 विधानसभा सीट के लिए 13 नवंबर को उपचुनाव होगा, जबकि महाराष्ट्र के नांदेड़ संसदीय क्षेत्र और तथा उत्तराखंड के केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के लिए 20 नवंबर को उपचुनाव कराया जाएगा।
आयोग ने मंगलवार को जिन 48 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव की घोषणा की है, उनमें उत्तर प्रदेश की नौ, राजस्थान की सात, पश्चिम बंगाल की छह, असम की पांच, बिहार की चार, पंजाब की चार, कर्नाटक की तीन, केरल की दो, मध्य प्रदेश की दो, सिक्किम की दो तथा छत्तीसगढ़, गुजरात, उत्तराखंड और मेघालय की एक-एक सीट शामिल हैं।
जिन लोकसभा और विधानसभा सीट के लिये उपचुनाव हो रहे हैं, उनके लिये मतगणना 23 नवंबर को होगी।
पंजाब में चार विधानसभा सीटों - डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल (एससी), गिद्दड़बाहा और बरनाला - के लिए उपचुनाव 13 नवंबर को होंगे।
इन निर्वाचन क्षेत्रों के विधायकों के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद चारों विधानसभा सीटें खाली हो गई थीं। गिद्दड़बाहा से कांग्रेस विधायक रहे अमरिंदर सिंह राजा वडिंग लुधियाना संसदीय सीट से चुने गए, जबकि विधायक राजकुमार चब्बेवाल होशियारपुर लोकसभा सीट से सांसद बने।
डेरा बाबा नानक सीट से कांग्रेस विधायक रहे सुखजिंदर सिंह रंधावा गुरदासपुर संसदीय सीट से चुने गए। बरनाला से आम आदमी पार्टी विधायक रहे गुरमीत सिंह मीत हेयर संगरूर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए।
आयोग ने घोषणा की कि असम में पांच विधानसभा क्षेत्रों - धोलाई, बेहाली, बोंगाईगांव, सिदली और समागुड़ी के लिए उपचुनाव 13 नवंबर को होंगे। उपचुनाव की आवश्यकता इसलिए पड़ी क्योंकि इस साल की शुरुआत में मौजूदा विधायकों के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद ये सीटें खाली हो गई थीं।
धोलाई के भाजपा विधायक परिमल शुक्लाबैद्य सिलचर से लोकसभा के लिए चुने गए। बेहाली के भाजपा विधायक रंजीत दत्ता ने सोनितपुर लोकसभा सीट से जीत हासिल की।
भाजपा की सहयोगी असम गण परिषद के बोंगाईगांव विधायक फणिभूषण चौधरी बारपेटा से लोकसभा के लिए चुने गए, जबकि यूपीपीएल के सिदली विधायक जयंत बसुमतारी कोकराझार लोकसभा सीट से चुने गए। समागुड़ी से कांग्रेस विधायक रकीबुल हुसैन ने धुबरी लोकसभा सीट पर जीत हासिल की थी।
इसी तरह, सिक्किम की सोरेंग-चाखुंग और नामची-सिंघीथांग विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे।
सोरेंग-चाखुंग विधानसभा सीट मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी, जिन्होंने दो क्षेत्रों से विधानसभा चुनाव जीतने के बाद रेनॉक सीट को बरकरार रखने का फैसला किया था। नामची-सिंघीथांग सीट मुख्यमंत्री की पत्नी कृष्णा कुमारी राय के विधायक चुने जाने के कुछ दिनों बाद ही इस्तीफा देने के कारण खाली हुई।
भाषा शफीक