हरियाणा में तीसरे कार्यकाल के दौरान विकास की गति को तेज करने पर रहेगा जोर : भाजपा नेता
धीरज रंजन
- 11 Oct 2024, 04:53 PM
- Updated: 04:53 PM
चंडीगढ़, 11 अक्टूबर (भाषा) हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिली जीत को ‘ऐतहासिक’ करार देते हुए कई विजेता उम्मीदवारों ने शुक्रवार को कहा कि तीसरे कार्यकाल में विकास की गति को तेज करने पर जोर रहेगा और राज्य को नयी ऊंचाई पर ले जाया जाएगा।
हरियाणा विधानसभा के लिए लगातार सातवीं बार निर्वाचित हुए भाजपा के तेज-तर्रार नेता अनिल विज ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहर कि उन्होंने पहले ही अपने अंबाला छावनी सीट में चल रही परियोजनाओं की समीक्षा करने की शुरुआत कर दी है।
निवर्तमान नायब सिंह सैनी मंत्रिमंडल में मंत्री महिपाल ढांडा अपनी पानीपत ग्रामीण सीट बरकरार रखने में सफल हुए हैं। उन्होंने कहा कि पांच अक्टूबर के चुनाव में भाजपा की लगातार तीसरी बार मिली जीत ‘ऐतिहासिक’ है।
ढांडा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि नतीजों से विपक्ष भले ही भौंचक है लेकिन भाजपा जनता की नब्ज जानती है, जो पार्टी को सत्ता में वापस लाना चाहती है। उन्होंने कहा कि लोगों ने केंद्र और हरियाणा दोनों में भाजपा सरकारों की नीतियों और कार्यक्रमों पर अपनी स्वीकृति की मुहर लगाई है।
ढांडा ने कहा कि राज्य में नयी सरकार के शपथ लेने के बाद, ‘‘विकास की गति को और तेज करने तथा हरियाणा को नयीं ऊंचाइयों पर ले जाने’’ का प्रयास किया जाएगा।
भाजपा विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के सपने को साकार करने में हरियाणा सबसे आगे रहेगा।
उन्होंने कहा, ‘‘इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जो भी नीतियां आवश्यक होंगी, हम उन्हें लाएंगे। हमारा जोर औद्योगिक मोर्चे सहित विभिन्न क्षेत्रों में विकास को गति देने, रोजगार के अधिक अवसर पैदा करने और साथ ही यह सुनिश्चित करने पर होगा कि लोगों की प्रमुख जरूरतों का ध्यान रखा जाए।’’
ढांडा ने कहा, ‘‘स्वास्थ्य और शिक्षा की उत्तम व्यवस्था, सड़क पर पूर्व की तरह हमारा विशेष ध्यान रहेगा। प्रत्येक नौकरी केवल योग्यता के आधार पर दी जाएगी।’’ उन्होंने कहा कि राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाए जाएंगे।
हरियाणा विधानसभा चुनाव के मंगलवार को घोषित नतीजों के मुताबिक भाजपा ने 48 सीट जीतकर अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जो कांग्रेस से 11 सीट अधिक है। इस चुनाव में जननायक जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पायी जबकि इंडियन नेशनल लोकदल को दो सीट मिलीं।
विज ने कहा कि वह शुरू से ही कहते रहे हैं कि भाजपा तीसरी बार अपने दम पर सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उत्साहित थी क्योंकि एग्जिट पोल में उसकी आसान जीत की भविष्यवाणी की गई थी, लेकिन परिणाम आने के बाद उसने ईवीएम को दोष देना शुरू कर दिया।
विज ने कहा कि मतगणना के दिन शुरुआती रुझानों में विपक्षी पार्टी आगे चल रही थी, उस दिन भी ‘‘कांग्रेस सुबह भांगड़ा कर रही थी और उसके कई नेता दावा कर रहे थे कि उनकी पार्टी सरकार बनाएगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन जब यह स्पष्ट हो गया कि कांग्रेस हार रही है तो उन्होंने ईवीएम को दोष देना शुरू कर दिया।’’
करनाल जिले के घरौंदा से दोबारा जीत कर विधानसभा पहुंचे हरविंदर कल्याण ने कहा कि भाजपा नीत सरकार की नीतियों से लोगों के जीवन में बदलाव आया है और उन्होंने विधानसभा चुनावों में अपनी स्वीकृति की मुहर लगाई है।
उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘आम लोगों को यह फर्क महसूस हो गया है कि भाजपा जो कहती है, वह करती है। किसानों के लिए बनाई गई योजनाओं सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ नीचे तक पहुंचा है।’’
कल्याण ने कहा, ‘‘हमने व्यवस्था में पारदर्शिता सुनिश्चित की। योग्यता को प्रोत्साहित किया गया और इन बिंदुओं ने लोगों को प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से प्रभावित किया।’’
ढांडा ने कहा, ‘‘जमीन पर एक ‘खामोश क्रांति’ हो रही थी और भाजपा मजबूत होकर उभर रही थी, जिसे विपक्षी दल देख पाने में विफल रहे।’’
भाषा धीरज