वडोदरा: बलात्कार के दो प्रमुख आरोपियों को किराये दिये गए मकान ‘अवैध’ रूप से बनाये गए थे: नगर निगम
अमित माधव
- 09 Oct 2024, 10:21 PM
- Updated: 10:21 PM
वडोदरा, नौ अक्टूबर (भाषा) वडोदरा शहर में 16 वर्षीय एक नाबालिग के साथ बलात्कार करने के आरोप में पांच व्यक्तियों की गिरफ्तारी के बाद नगर निगम ने बुधवार को कहा कि दो प्रमुख आरोपियों को किराये पर दिए गए मकान "अवैध" रूप से बनाये गए थे और इसलिए उनके मालिकों को नोटिस जारी किए गए हैं।
इस मामले में तीन मुख्य आरोपियों - मुन्ना वंजारा, मुमताज वंजारा और शाहरुख वंजारा को सात अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था, जबकि दो अन्य - अजमल सत्तार और सैफ अली को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। मंगलवार को एक स्थानीय अदालत ने सभी को बृहस्पतिवार (10 अक्टूबर) तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।
पता चला कि आरोपी मजदूर के रूप में काम करते हैं और मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, जो दस साल से अधिक समय पहले गुजरात शहर में आकर बस गए थे।
वडोदरा नगर निगम (वीएमसी) के डिप्टी टाउन डेवलपमेंट ऑफिसर (टीडीओ) दिनेश देवमुरारी ने कहा कि इनमें से मुन्ना वंजारा और मुमताज वंजारा शहर के एकता नगर इलाके में रहते हैं।
देवमुरारी ने कहा, ‘‘हमने पाया है कि जिन मकाना में ये दोनों आरोपी रह रहे हैं, वे पूरी तरह से अवैध हैं, क्योंकि उन्हें उनके मालिकों ने प्राधिकारियों की अनुमति के बिना बनाया था। इसलिए, हमने मंगलवार को उनके मकानों पर कारण बताओ नोटिस चिपकाया और उन्हें आवश्यक सबूतों के साथ स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए तीन दिन का समय दिया।’’
अधिकारी ने इस बात पर दिया कि बलात्कार के आरोपियों को अपने मकान किराये पर देने वाले दो मकान मालिकों द्वारा दिए गए जवाबों का अध्ययन करने के बाद ध्वस्तीकरण पर निर्णय लिया जाएगा।
कारण बताओ नोटिस में एक ही बात कही गई है, जिसमें उल्लेख किया गया है कि मकान बिना अनुमति के बनाया गया है और इस तरह के अवैध निर्माण को नगर निगम द्वारा नियमित नहीं किया जा सकता।
नोटिस में कहा गया है, ‘‘अवैध निर्माण को क्यों ध्वस्त नहीं किया जाना चाहिए? तीन दिनों के भीतर व्यक्तिगत रूप से या अपने प्रतिनिधि के माध्यम से कारणों को स्पष्ट करते हुए जवाब देना होगा। यदि आप ऐसा करने में विफल रहते हैं, तो अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया जाएगा और खर्च आपसे वसूल किया जाएगा।’’ पुलिस ने बताया था कि शुक्रवार को तीन मुख्य आरोपियों ने नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया था और उसके पुरुष मित्र को भी नवरात्र की रात शहर के बाहरी इलाके में एक सुनसान इलाके में रोक लिया था, जब बड़ी संख्या में लोग 'गरबा' कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए बाहर आते हैं।
पुलिस के अनुसार, दो मोटरसाइकिलों पर पांच लोग लड़की और उसके पुरुष मित्र के पास पहुंचे। पुलिस के अनुसार उनमें से दो - अजमल सत्तार और सैफ अली - मौके से चले गए, जबकि अन्य तीन ने लड़की का यौन उत्पीड़न किया और उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया।
इस घटना से बड़े पैमाने पर हंगामा हुआ और नवरात्र उत्सव मनाने के लिए रात के दौरान बाहर जाने वाले लोगों, खासकर महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठे।
भाषा अमित