केरल के मुख्यमंत्री पर टिप्पणी करने के लिए विधायक अनवर ने मांगी माफी
प्रीति माधव
- 09 Oct 2024, 06:43 PM
- Updated: 06:43 PM
तिरुवनंतपुरम, नौ अक्टूबर (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए निर्दलीय विधायक पी. वी. अनवर ने बुधवार को माफी मांगी।
अनवर ने सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ पर साझा किए गए एक वीडियो संदेश में स्पष्ट किया जुबान फिसलने के कारण ऐसा हुआ। उन्होंने पहले दिन में विजयन के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी की थी।
उन्होंने कहा, ‘‘मीडिया से बात करते समय मेरी जुबान फिसल गई थी।’’
वीडियो में अनवर ने दावा किया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें चोर की तरह पेश करते हुए उनके बारे में टिप्पणी की।
नीलांबुर के विधायक ने कहा, ‘‘मेरे बयान का मतलब यह था कि मैं किसी को भी जवाब दूंगा चाहे वे कितने भी वरिष्ठ हों, भले ही वे मुख्यमंत्री से ऊपर क्यों न हों।’’
उन्होंने वीडियो संदेश में कहा, ‘‘मुझे इस बात का गहरा अफसोस है कि मेरे शब्दों का क्या अर्थ निकला। मैं मुख्यमंत्री, उनके परिवार और सभी से ईमानदारी से माफी मांगता हूं। मैं खेद व्यक्त करता हूं और सच्ची माफी मांगता हूं।’’
इस बीच, अनवर ने सत्तारूढ़ वामपंथ के साथ विवाद शुरू होने के बाद पहली बार विधानसभा सत्र में भाग लिया। वे वामपंथ दल के साथ आठ वर्षों से अधिक समय से जुड़े हुए थे।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने अनवर के साथ नाता तोड़ लिया था क्योंकि उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर मुख्यमंत्री विजयन, उनके करीबी विश्वासपात्रों और पार्टी के खिलाफ बातें कहीं थीं। इसके बाद अनवर ने डेमोक्रेटिक मूवमेंट ऑफ केरल (डीएमके) नामक एक सामाजिक संगठन शुरू किया।
डीएमके की शुरुआत करने से पहले अनवर ने चेन्नई का दौरा किया और तमिलनाडु के सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) नेताओं से मुलाकात की।
विधायक बुधवार को गले में डीएमके का शॉल डालकर और हाथ में लाल तौलिया लेकर विधानसभा पहुंचे थे।
अनवर को राज्य विधानसभा की चौथी पंक्ति में एक अलग सीट दी गई है। उन्होंने कहा था कि वह सत्र में भाग नहीं ले रहे हैं क्योंकि उन्हें विपक्षी सदस्यों के बीच एक सीट आवंटित की गई थी।
भाषा प्रीति