मिजोरम: ईंधन की बढ़ती कीमतों के विरोध में वाणिज्यिक वाहन मालिक 14 अक्टूबर से हड़ताल करेंगे
यासिर संतोष
- 09 Oct 2024, 03:25 PM
- Updated: 03:25 PM
आइजोल, नौ अक्टूबर (भाषा) मिजोरम में वाणिज्यिक वाहन मालिकों ने ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में 14 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला किया है और राज्य में पेट्रोल तथा डीजल की कीमतें कम किए जाने की मांग की है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
मिजोरम वाणिज्यिक वाहन संघ (एमसीवीयू) के अध्यक्ष पी.सी मालसावमा ने कहा कि उन्होंने राज्य सरकार से कई बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों को कम करने की अपील की है, लेकिन जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) सरकार ने उनकी मांग पर ‘‘ध्यान नहीं दिया’’।
मिजोरम सरकार ने एक सितंबर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में चार रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।
उन्होंने कहा कि संघ के सदस्यों ने सोमवार को एक बैठक की और निर्णय लिया कि सरकार द्वारा उनकी मांग पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दिए जाने के बाद 14 अक्टूबर से सभी वाणिज्यिक वाहनों का परिचालन बंद कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘‘ईंधन की कीमतों में कमी की मांग को लेकर दबाव बनाने तथा विरोध के तहत 14 अक्टूबर को सुबह छह बजे से सभी वाणिज्यिक वाहन परिचालन बंद रखेंगे।’’
एमसीवीयू नेताओं ने मुख्यमंत्री लालदुहोमा से दो बार और कराधान मंत्री वनलालथलाना से सितंबर में मुलाकात की थी तथा उनसे ईंधन की कीमतें कम करने का आग्रह किया गया था।
मालसावमा ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री के साथ हमारी बैठक के दौरान उन्होंने हमें बताया कि इस मामले पर कैबिनेट की बैठक में चर्चा की जाएगी। बाद में उन्होंने हमें बताया कि कैबिनेट ने मौजूदा कीमतों को बरकरार रखने का फैसला किया है।’’
ईंधन की कीमतों में वृद्धि होने से वाणिज्यिक वाहन मालिकों और सब्जी विक्रेताओं के साथ ही आम जनता पर भी असर पड़ा है।
एमसीवीयू की ओर से जारी एक बयान में आरोप लगाया गया है कि सरकार ने ईंधन से 90 करोड रुपये से अधिक अतिरिक्त राजस्व अर्जित करने की योजना के तहत कीमतें बढ़ाई थीं।
संघ ने कहा कि राज्य में अब पेट्रोल की कीमत 99.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 88.02 रुपये प्रति लीटर है, जो पूर्वोत्तर क्षेत्र में सबसे अधिक है।
राज्य सरकार ने पेट्रोल पर वैट को 5.23 प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत और डीजल पर लगने वाले वैट को 16.36 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत कर दिया है।
भाषा यासिर