केजरीवाल ने डोडा में भाजपा के खिलाफ जीत के लिए आप को बधाई दी
अमित वैभव
- 08 Oct 2024, 08:53 PM
- Updated: 08:53 PM
नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर की डोडा विधानसभा सीट पर जीत दर्ज करने और पांचवें राज्य में आप का खाता खुलने पर पार्टी को बधाई दी।
डोडा विधानसभा क्षेत्र में जिला विकास परिषद (डीडीसी) सदस्य एवं आप उम्मीदवार मेहराज मलिक को 23,228 वोट मिले जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गजय सिंह राणा को 18,690 वोट मिले।
मलिक के साथ वीडियो कॉल के जरिए बातचीत में केजरीवाल ने 10 अक्टूबर को डोडा में एक कार्यक्रम में भाग लेने का उनका निमंत्रण स्वीकार कर लिया।
केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘डोडा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक को भाजपा को हराकर शानदार जीत हासिल करने के लिए बहुत बहुत बधाई। आप बहुत अच्छा चुनाव लड़े। पांचवें राज्य में विधायक बनने पर पूरी आम आदमी पार्टी को बधाई।’’
मलिक ने निर्वाचन अधिकारी से अपना निर्वाचन प्रमाण पत्र लिया, जबकि केजरीवाल अपने फोन पर यह देख रहे थे और उन्होंने पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक को बधाई दी।
मलिक ने कहा कि वह केजरीवाल और राष्ट्रीय राजधानी में उनके द्वारा किए गए काम से प्रेरित हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बदलाव लाने वाले केजरीवाल जम्मू कश्मीर के लिए "उम्मीद की किरण" हैं और आप राज्य में आगे बढ़ेगी।
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में आप ने 90 में से सात सीट पर चुनाव लड़ा था।
पंजाब और दिल्ली में सत्तारूढ़ आप के गुजरात और गोवा में भी विधायक हैं। उसे पिछले वर्ष राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिला था।
वर्ष 2022 में, आम आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में उल्लेखनीय बढ़त हासिल की और पांच सीट हासिल कीं। उसी वर्ष, पार्टी ने पंजाब में एक बड़ी राजनीतिक जीत हासिल की, जहां उसने 117 में से 92 सीट पर शानदार जीत के साथ सरकार बनाई। इससे पहले, 2020 में, आप ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 में से 62 सीट जीतकर दिल्ली में अपना गढ़ मजबूत किया।
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में आप द्वारा अपनी पहली सीट जीतने के बाद पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मलिक की ‘‘शानदार जीत’’ के साथ अरविंद केजरीवाल की "क्रांति" जम्मू कश्मीर तक पहुंच गई है।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मलिक को बधाई देते हुए ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी का कारवां दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है... अब देश के पांच राज्यों में आप के विधायक हैं। पूरे नेतृत्व और कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई।’’
पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने यहां मंडी हाउस के पास आप मुख्यालय में डोडा की जीत का जश्न मनाया, मिठाई बांटीं और ढोल की थाप पर नृत्य किया। हालांकि, आप हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपनी छाप छोड़ने में विफल रही।
भाषा अमित