कांग्रेस ने पूरे उत्तर भारत को मादक पदार्थों के कारोबार का केंद्र बना दिया था: अमित शाह
प्रशांत दिलीप
- 04 Oct 2024, 10:13 PM
- Updated: 10:13 PM
(तस्वीरों के साथ)
अहमदाबाद, चार अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में मादक पदार्थ की जब्ती को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस पर हमला बोला और आरोप लगाया कि 2014 से पहले जब वह (कांग्रेस) सत्ता में थी, तो उसने पूरे उत्तर भारत को अवैध मादक पदार्थ व्यापार का केंद्र बना दिया था।
पुलिस ने इस सप्ताह की शुरुआत में दिल्ली में मादक पदार्थ सबसे बड़ी खेप की बरामदगी के तहत 560 किलोग्राम कोकीन और 40 किलोग्राम ‘हाइड्रोपोनिक मारिजुआना’ जब्त किया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 5,620 करोड़ रुपये है।
गांधीनगर जिले के मनसा कस्बे में एक सभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी तुषार गोयल दिल्ली युवा कांग्रेस के आरटीआई प्रकोष्ठ का अध्यक्ष है।
पिछले 10 वर्षों के दौरान की गई जब्तियों के बारे में आंकड़े देते हुए शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 में पदभार संभालने के तुरंत बाद ‘मादक पदार्थ मुक्त भारत’ अभियान शुरू किया था।
शाह ने कहा, “दो दिन पहले दिल्ली में 5,600 करोड़ रुपये का मादक द्रव्य बरामद किया गया। जब कांग्रेस 2004 से 2014 के बीच केंद्र की सत्ता में थी, तब देशभर में करीब 1.52 लाख किलोग्राम मादक द्रव्य जब्त किया गया था। लेकिन हमारे मादक पदार्थ विरोधी अभियान की बदौलत हमने 2014 से 2024 तक 10 वर्षों में 5.43 लाख किलोग्राम ड्रग्स जब्त किया।”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 10 साल के शासन के दौरान 768 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किए गए, जबकि 2014 से भाजपा शासन के तहत इतने ही वर्षों में 27,600 करोड़ रुपये के मादक द्रव्य जब्त किए गए।
शाह ने पूछा, “मैं सोच रहा था कि इन सरकारों के कार्यकाल में हुई जब्तियों में इतना अंतर क्यों है। जांच में पता चला कि मुख्य आरोपी तुषार गोयल, जिसे गिरफ्तार किया गया है, दिल्ली कांग्रेस के आरटीआई प्रकोष्ठ का अध्यक्ष है। क्या किसी राजनीतिक दल के लिए मादक पदार्थों का उन्मूलन करना संभव है, यदि उसके अपने कुछ सदस्य मादक पदार्थों के व्यापार में लिप्त हों?”
शाह ने कहा कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले कांग्रेस ने पूरे उत्तर भारत को, चाहे वह जम्मू-कश्मीर हो, पंजाब हो, हरियाणा हो या दिल्ली हो, मादक पदार्थ के कारोबार का केंद्र बना दिया था। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने इस कारोबार के खिलाफ निर्णायक कदम उठाए हैं। शाह ने कहा कि गुजरात में भी भाजपा सरकार ने सिर्फ तीन साल में 8,500 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया है।
शाह ने कहा, “जिस पार्टी के सदस्य खुद मादक पदार्थों के व्यापार में लिप्त हों, वह कभी भी किसी राज्य या देश को नशे की बुराई से मुक्त नहीं कर सकती। प्रधानमंत्री के नशा मुक्त भारत के लक्ष्य को हासिल करने में सक्षम एकमात्र पार्टी भाजपा है।”
वह मनसा में 421 बिस्तरों वाले अस्पताल की आधारशिला रखने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम से पहले शाह ने गांधीनगर नगर निगम की विभिन्न विकास परियोजनाओं की शुरुआत करने के बाद गांधीनगर शहर में लोगों को संबोधित किया।
भाषा प्रशांत