कोपनहेगन में इजराइली दूतावास के पास दो विस्फोट, कोई हताहत नहीं
एपी रवि कांत रवि कांत अविनाश
- 02 Oct 2024, 09:30 PM
- Updated: 09:30 PM
कोपनहेगन, दो अक्टूबर (एपी) डेनमार्क की राजधानी कोपनहेगन में इजराइली दूतावास के पास बुधवार तड़के दो विस्फोट हुए, जिसके बाद पास में स्थित यहूदी स्कूल को बंद कर दिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
इन धमाकों के सिलसिले में स्वीडन के तीन युवाओं को गिरफ्तार किया गया है।
कोपनहेगन पुलिस के एक प्रवक्ता जेन्स जेस्परसन ने कहा, ‘‘हमारी जांच से पता चलता है कि विस्फोट संभवतः हथगोले के कारण हुए थे।’’
प्रवक्ता ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि इजराइली दूतावास ही निशाना था या नहीं। यह विस्फोट तड़के करीब 3:20 बजे हुए।
उन्होंने कहा कि यह विस्फोट दूतावास से लगभग 100 मीटर की दूरी पर हुए, जो अन्य दूतावासों वाले क्षेत्र में स्थित है। इससे एक अन्य इमारत को भी नुकसान पहुंचा, लेकिन जेस्परसन ने नुकसान की प्रकृति के बारे में नहीं बताया।
जेस्परसन ने बताया कि हिरासत में लिए गए संदिग्धों की उम्र 15 से 20 साल के बीच थी। उन्होंने बताया कि एक संदिग्ध को दूतावास के पास से गिरफ्तार किया गया जबकि दो अन्य को कोपनहेगन के सेंट्रल स्टेशन पर एक ट्रेन में हिरासत में लिया गया।
उन्होंने कहा कि ट्रेन में गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों पर अवैध हथियार रखने के आरोप लगाए जा सकते हैं। जेस्परसन ने कहा कि बाद में किसी भी प्रारंभिक आरोप को बढ़ाया जा सकता है।
भारी हथियारों से लैस सुरक्षाकर्मी खोजी कुत्तों के साथ उस क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे हैं और इलाके को घेर लिया गया है।
डेनमार्क में यहूदी समुदाय के प्रवक्ता माइकल राचलिन ने बताया कि कोपनहेगन का यहूदी स्कूल ‘कैरोलिनस्कोलन’ दूतावास के ठीक सामने स्थित है और यहूदी नववर्ष की छुट्टियों के कारण बृहस्पतिवार और शुक्रवार को बंद था। मामले की जांच की जा रही है।
इस बीच, यहूदी समुदाय ने एक बयान में कहा कि कोपनहेगन शहर के मुख्य प्रार्थनास्थल के आसपास अतिरिक्त सुरक्षा की गई है।
समुदाय के अध्यक्ष हेनरिक गोल्डस्टीन ने बयान में कहा, ‘‘लोग सार्वजनिक स्थानों पर जाने के दौरान सतर्क रहें।’’
डेनमार्क के न्याय मंत्री पीटर हम्मेलगार्ड ने ‘टीवी2’ से कहा कि यह घटना ‘‘स्वाभाविक रूप से गंभीर’’ है। साथ ही उन्होंने कहा कि घटना के कारणों के बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
स्वीडन के टीवी4 चैनल ने कहा कि दूतावास में या उसके निकट एक हथियार और एक हथगोले का खोल पाया गया।
पुलिस प्रवक्ता रेबेका लैंडबर्ग ने जांच की गोपनीयता का हवाला देते हुए कहा, ‘‘यह सच है कि पुलिस ने इजराइली दूतावास (स्टॉकहोम में) से कुछ जानकारी हासिल की है, लेकिन हम इस बारे में विस्तार से नहीं बताएंगे कि ये जानकारी क्या है।’’
जनवरी के अंत में स्टॉकहोम स्थित इजराइली दूतावास को सील कर दिया गया था, क्योंकि वहां एक “खतरनाक वस्तु” पाई गई थी।
एपी रवि कांत रवि कांत