गुरदासपुर गांव में ‘सरपंच’ पद के लिए ‘नीलामी’ में दो करोड़ रुपये की बोली लगी, नेताओं ने की निंदा
सुरभि मनीषा
- 01 Oct 2024, 03:40 PM
- Updated: 03:40 PM
चंडीगढ़, एक अक्टूबर (भाषा) पंजाब के गुरदासपुर गांव में सरपंच पद के लिए हुई ‘‘नीलामी’’ में एक व्यक्ति ने इस पद को लेकर दो करोड़ रुपये की बोली लगाई।
कई राजनेताओं ने इसकी निंदा की है।
पंजाब में ग्राम पंचायत के चुनाव 15 अक्टूबर को होंगे।
हरदोवाल कलां गांव में आयोजित नीलामी के लिए बोली 50 लाख रुपये से शुरू हुई और स्थानीय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता आत्मा सिंह ने दो करोड़ रुपये की बोली लगाई।
बोली की प्रक्रिया के बाद चेक के माध्यम से भुगतान करने वाले नेता ने कहा कि ग्रामीणों ने एक ऐसे सरपंच को चुनने का निर्णय लिया है जो गांव के लिए अधिकतम धनराशि देगा।
उन्होंने कहा कि नीलामी की राशि गांव के विकास पर खर्च की जाएगी।
आत्मा सिंह ने कहा कि ग्रामीणों की एक समिति कोष आवंटन पर फैसला करेगी। सिंह के पिता भी गांव के सरपंच रह चुके हैं।
गुरदासपुर जिले में हरदोवाल कलां सबसे बड़े गांवों में से एक है और यहां करीब 350 एकड़ पंचायत भूमि है। यह एकमात्र ऐसा जिला नहीं है जहां इस तरह की घटना हुई है।
बठिंडा के गहरी बुट्टर गांव में सरपंच पद के लिए इसी तरह की नीलामी हुई।
पद के इच्छुक एक उम्मीदवार ने 60 लाख रुपये की बोली लगाई थी, लेकिन अंतिम वित्तीय फैसले पर नहीं पहुंचा जा सका था।
कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने नीलामी की निंदा की है और इसका आयोजन करने वालों के लिए जेल की सजा की मांग की है।
पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, ‘‘यह खुला भ्रष्टाचार है। यह गलत है। मैं चाहता हूं कि जिसने भी दो करोड़ रुपये की पेशकश की है उसके खिलाफ सतर्कता ब्यूरो कार्रवाई करे।’’
पंजाब में 13,237 ‘सरपंच’ और 83,437 ‘पंचों’ के पद के लिए मतपत्रों के जरिए 15 अक्टूबर को चुनाव होंगे।
चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, नामांकन दाखिल करने की आखिरी तिथि चार अक्टूबर है। पांच अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि सात अक्टूबर है।
मतदान वाले दिन ही मतों की गिनती होगी।
भाषा सुरभि