हरियाणा: प्रतिद्वंद्वी दलों से चुनाव लड़ रहे चंद्रमोहन, उनके भतीजे भव्य को भजनलाल की विरासत का सहारा
सुभाष मनीषा
- 30 Sep 2024, 05:32 PM
- Updated: 05:32 PM
चंडीगढ़, 30 सितंबर (भाषा) कांग्रेस के चंद्रमोहन और उनके भतीजे एवं भाजपा के भव्य बिश्नोई भले ही प्रतिद्वंद्वी पार्टियों से तथा अलग-अलग सीटों पर चुनाव लड़ रहे हों, लेकिन उनमें यह बात समान है कि वे दोनों ही पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल की विरासत के सहारे हैं।
मोहन (59) चार बार के पूर्व विधायक हैं। वह दिवंगत भजनलाल के बड़े बेटे हैं जबकि बिश्नोई पूर्व मुख्यमंत्री के पोते एवं मौजूदा विधायक हैं।
मोहन पांच अक्टूबर को होने वाला हरियाणा विधानसभा चुनाव पंचकूला से लड़ रहे हैं, जहां 10 उम्मीदवारों में वह भाजपा के मौजूदा विधायक एवं निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता का भी सामना कर रहे हैं।
भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य हिसार जिले की आदमपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। मोहन, कुलदीप बिश्नोई के बड़े भाई हैं।
अपने पिता कुलदीप के साथ भव्य दो साल पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। भव्य ने दो साल पहले हुए उपचुनाव में यह सीट जीती थी।
आदमपुर उपचुनाव, कुलदीप के कांग्रेस विधायक के तौर पर इस्तीफे और भाजपा का दामन थामने के बाद कराना पड़ा था।
आदमपुर, भजनलाल के परिवार का गढ़ रहा है, जो हरियाणा में एक कद्दावर गैर-जाट नेता थे और सभी समुदायों में उनका अच्छा-खासा प्रभाव था। उनके परिवार के अलावा कोई भी व्यक्ति इस सीट से नहीं जीत पाया है। उन्होंने नौ बार इस सीट का प्रतिनिधित्व किया, जबकि उनके बेटे कुलदीप बिश्नोई चार बार इस निर्वाचन क्षेत्र से विधायक रहे।
पंचकूला में चुनाव प्रचार करते हुए मोहन ने अपनी और कांग्रेस पार्टी की जीत का विश्वास जताते हुए कहा कि लोग भाजपा को सत्ता से बेदखल करना चाहते हैं।
मोहन ने कहा कि भाजपा ने पिछले 10 वर्षों में कोई काम नहीं किया है।
उन्होंने कहा, ‘‘भजनलाल जी के समय में पंचकूला में सबसे अधिक विकास हुआ, युवाओं को रोजगार मिला, कई संस्थान और अच्छी सड़कें बनीं।’’
भाजपा पर निशाना साधते हुए मोहन ने कहा कि वे दावा करते हैं कि उनके समय में पंचकूला में विकास कार्यों के लिए 5,000 करोड़ रुपये खर्च किए गए, ‘‘लेकिन हम जानना चाहते हैं कि वह पैसा कहां गया, जमीनी स्तर पर कोई विकास दिखाई नहीं देता।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पिता का सपना पंचकूला का विकास पेरिस जैसे आधुनिक शहरों की तरह देखने का है।’’
मतदान में कुछ ही दिन शेष रह जाने के बीच, आदमपुर निर्वाचन क्षेत्र में भव्य ने भी चुनाव प्रचार तेज कर दिया।
अपने दादा भजनलाल के बारे में भव्य ने कहा कि वह एक दूरदृष्टा थे जिन्होंने विकास के जरिये हरियाणा की सूरत बदल दी।
उन्होंने कहा कि पांच दशक से अधिक समय से आदमपुर के लोगों ने भजनलाल परिवार पर अपना विश्वास जताया है।
कुलदीप बिश्नोई ने भजनलाल को एक संस्था, एक दूरदृष्टा नेता बताते हुए कहा कि उनका बेटा होना उनके लिए गर्व की बात है।
कुलदीप और भव्य ने दावा किया कि भाजपा लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी।
पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा ने रविवार को पंचकूला में मोहन के लिए चुनाव प्रचार किया था।
हरियाणा में पांच अक्टूबर को मतदान होना है, जबकि मतगणना आठ अक्टूबर को होगी।
भाषा सुभाष