गुड़गांव ‘कूड़ाग्राम’ में बदला: कांग्रेस उम्मीदवार वर्धन यादव
देवेंद्र संतोष
- 29 Sep 2024, 06:08 PM
- Updated: 06:08 PM
(गुंजन शर्मा)
(फोटो के साथ)
गुड़गांव, 29 सितंबर (भाषा) हरियाणा के आगामी विधानसभा चुनाव में सबसे युवा प्रत्याशियों में से एक कांग्रेस के वर्धन यादव ने कहा कि ‘मिलेनियम सिटी’ के रूप में मशहूर गुड़गांव भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ‘कुशासन’ के कारण ‘‘कूड़ाग्राम’’ में बदल गया है और ‘साइबर सिटी’ आज अपराध नगरी बन गई है।
भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) के राष्ट्रीय सचिव यादव गुड़गांव के बादशाहपुर से भाजपा के वरिष्ठ नेता राव नरबीर सिंह को चुनौती दे रहे हैं। यह निर्वाचन क्षेत्र मतदाताओं की दृष्टि से हरियाणा का सबसे बड़ा निर्वाचन क्षेत्र है।
मौजूदा विधायक राकेश दौलताबाद की पत्नी कुमुदनी भी मैदान में हैं। राकेश दौलताबाद का इस वर्ष की शुरुआत में हृदयाघात से निधन हो गया था।
यादव ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हरियाणा में सबसे ज्यादा करदाता गुड़गांव से हैं और जिले का 65 प्रतिशत कर राजस्व इसी जिले से आता है। लेकिन नागरिक सुविधाओं के मामले में आज जिस तरह की स्थिति है, वह भाजपा के कुशासन को दर्शाती है। नाम भले ही गुरुग्राम हो गया हो पर यह सिर्फ ‘कूड़ाग्राम’ बनकर रह गया है, साइबर सिटी अपराध नगरी बन गई है...अब मिलेनियम सिटी कहां है।’’
यादव (33) ने कहा कि वह किसी दिग्गज नेता के खिलाफ चुनाव मैदान में खड़े होने से नहीं डरते और उनकी लड़ाई उस शहर की समस्याओं के खिलाफ है, जहां वह पैदा हुए और पले-बढ़े हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं बड़े नामों के खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौतियों से नहीं बल्कि जिले में चुनौतियों से डरता हूं। बचपन में यह एक समृद्ध गांव था जो धन और सुव्यवस्थित जीवन का प्रतीक था।’’
कांग्रेस इस निर्वाचन क्षेत्र में संघर्ष करती रही है और पिछले दो विधानसभा चुनाव में 25,000 वोट भी हासिल करने में विफल रही है। इस निर्वाचन क्षेत्र में पांच लाख से ज्यादा मतदाता हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘नागरिक बुनियादी ढांचे की हालत खराब है, यातायात की स्थिति पूरी तरह से खराब है, सीवरेज पूरे शहर में फैला हुआ है, जलभराव हमेशा सुर्खियों में रहता है और पूरा शहर कूड़े का ढेर बन गया है। मैं गुड़गांव के लिए एक दृष्टि दस्तावेज पर काम कर रहा हूं, जो एक शहरी घोषणापत्र की तरह होगा और इसमें एक स्पष्ट कार्य योजना बनाई जाएगी।’’
राज्य में कांग्रेस की सरकार भाजपा से अधिक समय तक सत्ता में रहने के बारे में पूछे जाने पर यादव ने कहा, ‘‘मैं सहमत हूं लेकिन आज हम जिस तरह की स्थिति देख रहे हैं, वह पिछले 10 वर्षों में हुई है। बचपन में मैंने गुड़गांव को इस तरह कभी नहीं देखा था... फॉर्च्यून 500 कंपनियां शहर की प्रगति को देखकर यहां आईं और आज सब कुछ खस्ताहाल है।’’
क्षेत्र की दो बड़ी समस्याओं कचरा और सीवेज के लिए कार्ययोजना का ब्योरा देते हुए उन्होंने कहा कि गुड़गांव नगर निगम को 4000 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है, जिसमें से 500 करोड़ रुपये केवल सफाई के लिए हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘नाले की सफाई में बहुत देरी हो रही है... निविदाएं अप्रैल में जारी की जाती हैं, जून-जुलाई तक पैसा हस्तांतरित हो जाता है और अगस्त में सफाई का काम शुरू होता है और तब सफाई करने का क्या मतलब है, जब मानसून पहले ही आ चुका है और सड़कें जलमग्न हैं। अप्रैल के अंत तक सफाई का काम पूरा हो जाना चाहिए ताकि जब बारिश का पानी आए, तो प्रभावी निकासी हो और जलभराव न हो।’’
भूपेंद्र हुड्डा, दीपेंद्र हुड्डा, चौधरी उदयभान, राज बब्बर और उनकी बेटी जूही बब्बर तथा बी.वी. श्रीनिवासन समेत कांग्रेस के प्रमुख नेता वर्धन यादव के समर्थन में खड़े हैं।
गुरुग्राम जिले में चार विधानसभा क्षेत्र गुड़गांव, पटौदी, बादशाहपुर और सोहना हैं जहां कुल मतदाताओं की संख्या 15 लाख से अधिक है।
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए पांच अक्टूबर को मतदान होगा और मतगणना आठ अक्टूबर को होगी।
भाषा
देवेंद्र