जम्मू कश्मीर के कठुआ में एक आतंकवादी ढेर, अभियान जारी
गोला नरेश
- 29 Sep 2024, 02:50 PM
- Updated: 02:50 PM
जम्मू, 29 सितंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर में कठुआ जिले के एक सुदूर गांव में आतंकवाद रोधी अभियान में सुरक्षा बलों ने रविवार को एक आतंकवादी को मार गिराया।
अधिकारियों ने बताया कि रविवार दोपहर को बिलावर तहसील के कोग-मंडली गांव में मुठभेड़ स्थल से आतंकवादी का शव बरामद किया गया है।
गांव में लगातार दूसरे दिन व्यापक तलाश अभियान जारी है।
जम्मू जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद जैन ने बताया कि तीन से चार विदेशी आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद शनिवार को गांव में तलाश अभियान शुरू किया गया।
इसके बाद शनिवार शाम को सुरक्षाबलों तथा आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया।
मुठभेड़ स्थल के समीप पत्रकारों से बातचीत में जैन ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी और इसके बाद अभियान शुरू किया गया तथा फिर मुठभेड़ हुई।
जैन ने बताया कि मुठभेड़ में हेड कांस्टेबल बशीर अहमद शहीद हो गए और दो अधिकारी - एक पुलिस उपाधीक्षक और एक सहायक उपनिरीक्षक घायल हो गए। उन्होंने बताया कि दोनों अधिकारियों की हालत स्थिर है।
उन्होंने कहा कि पूरे इलाके में सुरक्षाबलों की कड़ी घेराबंदी है और इलाके में छिपे तीन . चार विदेशी आतंकवादियों को ढेर करने के लिए अभियान जारी है।
उन्होंने कहा कि एक मकान में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली और इसके बाद एक अभियान शुरू किया गया जो अब भी जारी है।
एक अक्टूबर को तीसरे चरण के चुनाव के मद्देनजर आतंकवादी समूह के खात्मे के बारे में पूछे जाने पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ अभियान जारी है और जारी रहेगा।
जैन ने कहा, ‘‘हमें आतंकवादियों के बारे में लगातार सूचना मिल रही है और उन्हें जल्द से जल्द ढेर करने के प्रयास के साथ अभियान जारी है।’’
उन्होंने बताया कि चुनावी इलाकों में सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि तीसरे चरण में आतंकवाद संबंधी कोई घटना न हो और चुनाव हिंसा मुक्त हो।
कठुआ के साथ ही जम्मू, उधमपुर, सांबा, बारामूला, बांदीपुरा और कुपवाड़ा जिलों में एक अक्टूबर को तीसरे एवं अंतिम चरण के चुनाव के तहत मतदान होना है।
भाषा
गोला