हरियाणा : मोदी ने बंसीलाल के साथ काम करने के पुराने किस्से को याद किया
जितेंद्र माधव
- 28 Sep 2024, 09:39 PM
- Updated: 09:39 PM
हिसार, 28 सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए प्रचार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल के साथ काम करने के अवसर को याद किया।
हरियाणा में पांच अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यहां एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल का भी जिक्र किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हिसार के विकास में भजनलाल का बहुत बड़ा योगदान है और आज भी लोग उन्हें याद करते हैं।
मोदी ने कहा, “और यह मेरा सौभाग्य रहा कि हरियाणा में काम करते हुए मुझे भजनलाल के काम को देखने और चौधरी बंसीलाल के साथ काम करने का मौका मिला। ”
बंसीलाल की पुत्रवधू और भाजपा नेता किरण चौधरी तथा भजनलाल के पुत्र और भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई भी यहां रैली में मौजूद थे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, हिसार विधायक व पार्टी उम्मीदवार कमल गुप्ता, भाजपा की हरियाणा इकाई के प्रमुख मोहन लाल बडोली, पार्टी के वरिष्ठ नेता कैप्टन अभिमन्यु भी मौजूद थे।
मोदी ने 1990 के दशक में भाजपा और चौधरी बंसीलाल की हरियाणा विकास पार्टी (एचवीपी) के गठबंधन के दौर को याद करते हुए दिवंगत नेता के साथ अपने ‘विशेष संबंधों’ का जिक्र किया।
मोदी ने कहा कि बंसीलाल स्वामी दयानंद के बारे में बहुत बात किया करते थे और अक्सर उनके बारे में बात करते हुए भावुक भी हो जाते थे।
मोदी ने अपने भाषण के दौरान जब देखा कि बहुत से लोग ‘पंडाल’ (टेंट) के बाहर खड़े हैं तो उन्होंने कहा, “पंडाल छोटा पड़ गया है और बहुत से लोगों को धूप में बाहर खड़ा होना पड़ रहा है। मैं उन्हें हुई असुविधा के लिए माफी मांगना चाहता हूं।”
उन्होंने कहा कि हिसार क्षेत्र देशभक्ति और प्रकृति प्रेम के लिए जाना जाता है। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि कैसे बिश्नोई समुदाय पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अपनी भूमिका निभा रहा है।
मोदी ने हरियाणा में भाजपा सरकार के 10 साल के कार्यकाल के बारे में कहा कि उनकी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार ने राज्य में विकास को नई गति दी है। उन्होंने सड़क नेटवर्क स्थापित करने, वंदे भारत ट्रेनें शुरू करने, हांसी-हिसार-रोहतक रेल लाइन स्थापित किये जाने का भी जिक्र किया। मोदी ने कहा, “यह क्षेत्र एक बड़ा व्यापारिक केंद्र बनने की ओर अग्रसर है।”
हरियाणा में पांच अक्टूबर को मतदान होगा और आठ अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
भाजपा को राज्य में लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी की उम्मीद है।
भाषा जितेंद्र