ईवाई कर्मचारी की मृत्यु मामले की जांच पर रिपोर्ट 10 दिन में : मांडविया
अनुराग अजय
- 23 Sep 2024, 03:13 PM
- Updated: 03:13 PM
नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को कहा कि ईवाई में कथित ‘असुरक्षित और शोषणकारी कार्य वातावरण’ की जांच चल रही है, जिसके कारण कंपनी की कर्मचारी एना सेबेस्टियन पेराई की मृत्यु हुई है। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट 10 दिन के अंदर मिल सकती है।
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, एना सेबेस्टियन पेरायिल की मृत्यु के कुछ दिनों बाद कथित ‘असुरक्षित और शोषणकारी कार्य वातावरण’ की जांच कर रहा है। एना ईवाई ग्लोबल की सदस्य कंपनी एस आर बटलीबोई में काम करती थी।
मांडविया ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “हमने राज्य के अधिकारियों से जानकारी मांगी है। रिपोर्ट आने के बाद ही हम इस मुद्दे पर कुछ कह पाएंगे।”
उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है और यदि आवश्यक हुआ तो कार्रवाई की जाएगी। “हमें संस्थान की गलती को नहीं बख्शना होगा। रिपोर्ट एक सप्ताह या 10 दिन में उपलब्ध होनी चाहिए।”
पेरायिल 26 वर्षीय चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) थीं, जिसकी कथित तौर पर कंपनी में ‘अत्यधिक काम के दबाव’ के कारण मृत्यु हो गई थी।
इस मामले में पिछले सप्ताह केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री शोभा करंदलाजे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा था, “एना सेबेस्टियन पेरायिल की दुखद मृत्यु से बहुत दुखी हूं। असुरक्षित और शोषणकारी कार्य वातावरण के आरोपों की गहन जांच चल रही है। हम न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और श्रम मंत्रालय ने आधिकारिक तौर पर शिकायत को अपने हाथ में ले लिया है।”
पिछले सप्ताह ईवाई ने भी बयान जारी कर कहा था, “जुलाई, 2024 में एना सेबेस्टियन के दुखद और असामयिक निधन से हम बहुत दुखी हैं।”
कंपनी ने कहा था कि एना के निधन के बाद से ही ईवाई उनके परिवार के संपर्क में है और उनकी मदद कर रही है।
ईवाई ने कहा था कि वह देशभर में अपने कार्यालयों में सुधार जारी रखेगी तथा स्वस्थ कार्यस्थल उपलब्ध कराएगी।
एना सेबेस्टियन पेरायिल ने 2023 में अपनी सीए परीक्षा पास की थी। मृत्यु से पहले पहले चार महीने तक वह ईवाई पुणे कार्यालय में काम कर रही थीं। उनकी मां ने इसी महीने ईवाई इंडिया के चेयरमैन राजीव मेमानी को पत्र लिखकर कंपनी में अत्यधिक काम के ‘महिमामंडन’ पर चिंता जताई।
ईवाई ने बयान में कहा, “एना 18 मार्च, 2024 को कंपनी में शामिल हुई थीं। वह चार महीने की संक्षिप्त अवधि के लिए पुणे में ईवाई ग्लोबल की सदस्य फर्म एस आर बटलीबॉय की ऑडिट टीम का हिस्सा थीं। उनके होनहार करियर का इस दुखद तरीके से समाप्त हो जाना हम सभी के लिए एक अपूरणीय क्षति है।”
कंपनी ने कहा कि हालांकि कोई भी उपाय परिवार को हुए नुकसान की भरपाई नहीं कर सकता, फिर भी कंपनी ने सभी प्रकार की सहायता प्रदान की है तथा आगे भी प्रदान करती रहेगी।
भाषा अनुराग