इजराइल ने हिज्बुल्ला पर फिर से हमले शुरू किए, लेबनानी नागरिकों से इमारतें खाली करने को कहा
एपी सुरभि नेत्रपाल
- 23 Sep 2024, 03:58 PM
- Updated: 03:58 PM
यरुशलम, 23 सितंबर (एपी) इजराइल की सेना ने सोमवार को लेबनान में लोगों से उन मकानों और इमारतों को तुरंत खाली करने को कहा जहां हिज्बुल्ला उग्रवादी समूह ने हथियार जमा कर रखे हैं।
इजराइल ने कहा कि उसने आतंकवादी समूह के खिलाफ ‘‘व्यापक हमले’’ शुरू किए हैं।
सीमा पर करीब एक साल से जारी संघर्ष और रविवार को विशेष तौर पर भारी गोलीबारी के बाद इस तरह की यह पहली चेतावनी दी गई है। हिज्बुल्ला ने इजराइल के हालिया हमले में अपने एक शीर्ष कमांडर और कई लड़ाकों के मारे जाने के बाद बदले की कार्रवाई के तहत इजराइल के उत्तरी क्षेत्र को निशाना बनाकर 150 से अधिक रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन दागे थे।
दक्षिणी लेबनान के गांवों से तत्काल पलायन का कोई संकेत नहीं दिखा।
हमलों और जवाबी हमलों के कारण व्यापक युद्ध छिड़ने की आशंका बढ़ गई है जबकि इजराइल की गाजा में फलस्तीनी हमास के खिलाफ लड़ाई जारी है और वह सात अक्टूबर के हमले में बंधक बनाए गए कई बंधकों की वापसी की कोशिश कर रहा है। हिज्बुल्ला ने ईरान समर्थित उग्रवादी समूह हमास और फलस्तीनियों के प्रति एकजुटता दर्शाने के लिए अपने हमलों को जारी रखने का संकल्प जताया है जबकि इजराइल ने कहा है कि वह सीमा पर शांति बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध है।
‘एसोसिएटेड प्रेस’ के पत्रकारों ने दक्षिणी लेबनान में सोमवार सुबह सीमा से कुछ सुदूरवर्ती क्षेत्रों समेत कई अन्य इलाकों को निशाना बनाकर किए गए हवाई हमले की सूचना दी।
लेबनान की सरकारी ‘नेशनल न्यूज एजेंसी’ ने कहा कि हमले में मध्य प्रांत बाइब्लोस में जंगली इलाके को निशाना बनाया गया। बाइब्लोस इजराइल-लेबनान सीमा के करीब 130 किलोमीटर उत्तर में स्थित है। अक्टूबर में संघर्ष शुरू होने के बाद से बाइब्लोस पर यह पहला हमला है। हालांकि हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
समाचार एजेंसी के अनुसार, इजराइल ने उत्तर पूर्वी बालबेक और हरमेल क्षेत्रों को भी निशाना बनाकर बमबारी की, जहां एक चरवाहे की मौत हो गई और दो परिवारों के सदस्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी ने बताया कि हमले में कुल 17 लोग घायल हो गए।
इजराइली सेना के एक अधिकारी ने कहा कि इजराइल ने हवाई अभियानों पर ध्यान केंद्रित किया हुआ है और जमीनी हमले की उसकी तत्काल कोई योजना नहीं है। अधिकारी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया कि हमलों का उद्देश्य हिज्बुल्ला की इजराइल पर और अधिक हमले करने की क्षमता पर अंकुश लगाना है।
लेबनान की मीडिया की खबर के अनुसार, निवासियों को संदेश मिले हैं जिसमें उनसे अगली सूचना तक ऐसी किसी भी इमारत से चले जाने को कहा गया है जहां हिज्बुल्ला ने हथियार जमा कर रखे हैं।
लेबनानी मीडिया के अनुसार, अरबी भाषा में लिखे संदेश में कहा गया है, ‘‘अगर आप ऐसी इमारत में हैं जहां हिज्बुल्ला ने हथियार रखे हैं तो अगली सूचना तक उस गांव को छोड़कर चले जाइए।’’
लेबनान के सूचना मंत्री जियाद मकारी ने एक बयान में कहा कि बेरूत में उनके कार्यालय को रिकॉर्ड किया हुआ संदेश मिला है जिसमें लोगों से इमारत खाली करने के बारे में कहा गया है।
मकारी ने कहा, ‘‘यह दुश्मन द्वारा मनोवैज्ञानिक युद्ध किए जाने के ढांचे में आता है।’’ उन्होंने लोगों से इस पर अधिक ध्यान नहीं देने की अपील की।
अभी यह तुरंत स्पष्ट नहीं है कि इजराइल के आदेश से कितने लोग प्रभावित हुए हैं। हालांकि सीमा के दोनों ओर के समुदाय लगभग हर दिन होने वाली गोलीबारी के कारण क्षेत्र को खाली कर चुके हैं।
इजराइली सेना ने कहा कि उसने सोमवार सुबह 150 से अधिक आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया।
दक्षिणी लेबनान में विभिन्न गांवों के निवासियों ने हवाई हमले और धुएं के गुबार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं। सरकारी ‘नेशनल न्यूज एजेंसी’ ने भी विभिन्न इलाकों में हवाई हमले की सूचना दी।
शुक्रवार को बेरूत के एक उपनगर पर इजराइल के हवाई हमले में हिज्बुल्ला का एक शीर्ष सैन्य कमांडर और कई लड़ाके मारे गए। इस हमले में महिलाओं और बच्चों सहित कई नागरिक भी मारे गए।
इजराइल ने दक्षिणी लेबनान में फिर से हमले शुरू किए हैं जिसके तहत सोमवार को उसने यह चेतावनी दी।
एपी सुरभि