प्रधानमंत्री मोदी ने दुर्ग-विशाखापट्टनम वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी दिखाई
संजीव नोमान
- 16 Sep 2024, 08:47 PM
- Updated: 08:47 PM
रायपुर, 16 सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के दुर्ग और आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेवा की शुरुआत की।
राज्य में शुरू की गई यह दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है।
रेलवे के अधिकारियों ने यहां बताया कि प्रधानमंत्री ने गुजरात से ट्रेन को डिजिटल माध्यम से हरी झंडी दिखाई। वहीं, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रायपुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम से जुड़े थे।
उद्घाटन समारोह में रायपुर में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और अन्य नेता मौजूद थे।
उन्होंने बताया कि यह ट्रेन दुर्ग और विशाखापत्तनम के बीच की दूरी आठ घंटे में तय करेगी, जिससे यात्रा समय में करीब तीन घंटे की बचत होगी। इस मार्ग पर मौजूदा ट्रेनें दो शहरों के बीच की दूरी तय करने में 11 घंटे का समय लेती हैं।
अधिकारियों ने बताया कि दुर्ग-विशाखापट्टनम-दुर्ग, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेवा सप्ताह में छह दिन (बृहस्पतिवार को छोड़कर) दोनों ओर से संचालित की जाएगी। यह ट्रेन दोनों प्रमुख शहरों दुर्ग और विशाखापत्तनम को जोड़ रही है, जो पर्यटन और व्यापार की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं। यह इन क्षेत्रों में पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देगी।
उन्होंने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में कई विशेष विशेषताएं हैं। यह अधिकतम 160 किलोमीटर प्रति घंटे (99 मील प्रति घंटे) की गति प्राप्त कर सकती है, लेकिन वर्तमान में यह 130 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलती है। इससे प्रमुख शहरों के बीच यात्रा का समय कम करने में मदद मिली है।
अधिकारियों ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में ‘रिक्लाइनिंग’ सीटें हैं तथा कई सुरक्षा विशेषताएं हैं जिनमें स्वचालित दरवाजे, स्मोक अलार्म, सीसीटीवी कैमरे, बायो-वैक्यूम शौचालय और कवच सिग्नलिंग तकनीक शामिल है।
छत्तीसगढ़ में पहले से ही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है जो बिलासपुर (छत्तीसगढ़) से नागपुर (महाराष्ट्र) के बीच चलती है।
भाषा संजीव