डीयू : पहले दौर के ‘स्पॉट’ दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 सितंबर से शुरू होगी
पारुल अविनाश
- 16 Sep 2024, 07:15 PM
- Updated: 07:15 PM
नयी दिल्ली, 16 सितंबर (भाषा) दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए अपने विभिन्न कॉलेज में स्नातक पाठ्यक्रमों में पहले दौर के ‘स्पॉट’ दाखिले के तहत आवेदन प्रक्रिया और सीट आवंटन से जुड़े कार्यक्रम की घोषणा कर दी है।
रविवार को अधिसूचित कार्यक्रम के अनुसार, स्नातक पाठ्यक्रमों में पहले दौर के ‘स्पॉट’ दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 सितंबर को सुबह 10 बजे शुरू होगी और 19 सितंबर को रात 11.59 बजे तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इसमें कहा गया है कि सीट आवंटन सूची 21 सितंबर को दोपहर तीन बजे जारी की जाएगी।
अधिसूचना के अनुसार, जिन अभ्यर्थियों ने सामान्य सीट आवंटन प्रणाली-स्नातक (सीएसएएस-यूजी)-2024 के तहत आवेदन किया था, लेकिन 17 सितंबर शाम पांच बजे तक किसी भी कॉलेज में दाखिला नहीं लिया, वे पहले दौर की ‘स्पॉट’ प्रवेश प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए पात्र हैं। इसमें कहा गया है कि प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को अपने ‘‘डैशबोर्ड पर स्पॉट एडमिशन’’ का विकल्प चुनना होगा।
अधिसूचना के मुताबिक, सीट आवंटित होने के बाद अभ्यर्थियों के पास उसे स्वीकार करने के लिए 22 सितंबर को रात 11.59 बजे तक का समय होगा। इसमें कहा गया है कि सीट सुरक्षित करने के लिए ऑनलाइन भुगतान करने की समय सीमा 24 सितंबर को शाम 4.59 बजे तक है।
अधिसूचना के अनुसार, अभ्यर्थी अपनी श्रेणी के आधार पर केवल उन पाठ्यक्रम और कॉलेज का चयन कर पाएंगे, जहां सीट खाली हैं। इसमें स्पष्ट किया गया है कि अभ्यर्थियों के लिए ‘स्पॉट’ दौर में आवंटित सीट को स्वीकार करना अनिवार्य होता है।
अधिसूचना में कहा गया है कि सीट स्वीकार करने में विफलता पर दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले की उनकी पात्रता समाप्त हो जाएगी और उन्हें सीएसएएस (यूजी)-2024 प्रवेश प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा।
अधिसूचना में अभ्यर्थी को इस बात का ध्यान रखने की सलाह दी गई है कि कि ‘स्पॉट’ दाखिले के दौरान सीट को ‘अपग्रेड’ करने या वापस लेने का कोई विकल्प नहीं मिलेगा। इसमें कहा गया है कि किसी भी दौर के ‘स्पॉट’ दाखिले में आवंटित सीट अंतिम मानी जाएगी और इसे बाद के दौर में ‘अपग्रेड’ नहीं किया जाएगा।
अधिसूचना के मुताबिक, दाखिला लेने वाले सभी अभ्यर्थियों के डैशबोर्ड को 17 सितंबर को शाम पांच बजे के बाद ‘फ्रीज मोड’ में लॉक कर दिया जाएगा और उन्हें सीट छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
भाषा पारुल