रात साढ़े नौ बजे तक के मुख्य समाचार
नोमान माधव
- 11 Sep 2024, 09:34 PM
- Updated: 09:34 PM
नयी दिल्ली, 11 सितंबर (भाषा) ‘भाषा’ की विभिन्न फाइल से बुधवार को रात साढ़ नौ बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :
वि5 अमेरिका राहुल गांधी लोकतंत्र
भारत में पिछले 10 वर्षों में लोकतंत्र को बहुत नुकसान पहुंचाया गया: राहुल गांधी
वाशिंगटन, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारत में लोकतंत्र को बुरी तरह नुकसान पहुंचाया गया, लेकिन अब लोकतंत्र फिर से पटरी पर लौट रहा है।
दि26 शाह लीड राहुल
राहुल गांधी की टिप्पणी ने कांग्रेस के आरक्षण विरोधी चेहरे की पोल खोल दी: शाह
नयी दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की आरक्षण संबंधी टिप्पणी ने कांग्रेस के आरक्षण विरोधी चेहरे की पोल खोल दी है और ‘राष्ट्र विरोधी बयान’ देना विपक्षी नेता तथा उनकी पार्टी की आदत बन गई है।
अर्थ34 दूसरी लीड मोदी सेमीकंडक्टर
हमारा सपना है, दुनिया के हर उपकरण में हो भारत में बनी चिप : मोदी
ग्रेटर नोएडा (उप्र): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेमीकंडक्टर के घरेलू विनिर्माण में निवेश को बढ़ावा देने का बुधवार को आह्वान करते हुए कहा कि आपूर्ति शृंखलाओं की मजबूती अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण है।
दि19 मोदी हरित हाइड्रोजन
जलवायु परिवर्तन से निपटने का मुद्दा अहम : प्रधानमंत्री मोदी
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए ऊर्जा के नए क्षेत्रों जैसे हरित हाइड्रोजन पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए बुधवार को कहा कि यह भविष्य का मामला नहीं है बल्कि अब इस दिशा में कार्रवाई की आवश्यकता है।
प्रादे150
महाराष्ट्र मलाइका सौतेले पिता तीसरी लीड आत्महत्या
अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के सौतेले पिता ने आत्महत्या की: पुलिस
मुंबई: अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के सौतेले पिता अनिल मेहता ने बुधवार सुबह मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित एक इमारत की छठी मंजिल से कथित तौर पर कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
प्रादे92 हिप्र मस्जिद दूसरी लीड प्रदर्शन
शिमला मस्जिद विवाद : प्रदर्शनकारियों ने अवरोधक तोड़े, पुलिस से हुई झड़प
शिमला: शिमला के संजौली क्षेत्र में एक मस्जिद के अवैध हिस्से को ध्वस्त करने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों की बुधवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ झड़प हो गई। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस द्वारा लगाए गए अवरोधकों को तोड़ दिया और पथराव किया, जबकि पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें कीं और लाठीचार्ज किया।
प्रादे142 बिहार अदालत लीड गांधी मैदान
पटना सिलसिलेवार विस्फोट मामले में चार दोषियों की मृत्युदंड की सजा 30 वर्ष के कारावास में बदली गई
पटना: पटना उच्च न्यायालय ने वर्ष 2013 के सिलसिलेवार विस्फोट मामले में चार दोषियों की मृत्युदंड की सजा को बुधवार को 30 वर्ष के कारावास में बदल दिया।
दि93
तिहाड़ दूसरी लीड इंजीनियर रशीद
रशीद तिहाड़ जेल से बाहर आए, प्रधानमंत्री मोदी के ‘नया कश्मीर’ विमर्श से लड़ने का संकल्प लिया
नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी की अदालत से आतंकवाद के वित्त-पोषण मामले में अंतरिम ज़मानत मिलने के एक दिन बाद बुधवार को तिहाड़ जेल से बाहर आए बारामूला से सांसद इंजीनियर रशीद ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘नया कश्मीर विमर्श’ से लड़ेंगे।’
प्रादे2 कश्मीर संघर्षविराम उल्लंघन
पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू में गोलियां चलाईं, बीएसएफ का जवान घायल
जम्मू: पाकिस्तानी सैनिकों ने मंगलवार देर रात संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू सीमा पर स्थित भारतीय चौकियों पर बिना उकसावे के गोलीबारी की जिसमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दि84 मंत्रिमंडल आयुष्मान भारत
मंत्रिमंडल ने 70 वर्ष, इससे अधिक आयु के नागरिकों के लिए आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा कवरेज को मंजूरी दी
नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी पीएम-जेएवाई) के तहत 70 वर्ष और इससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य कवरेज को मंजूरी दे दी। इससे 4.5 करोड़ परिवारों को लाभ मिलेगा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी दी।
प्रादे155 जम्मू-कश्मीर दूसरी लीड मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये
जम्मू: जम्मू-कश्मीर में उधमपुर जिले के बसंतगढ़ के ऊपरी इलाकों में जारी मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) संगठन से जुड़े दो आतंकवादी मारे गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दि17 दिल्ली
पाकिस्तान में 5.8 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली और आसपास महसूस किए गए झटके
नयी दिल्ली: पाकिस्तान में बुधवार दोपहर 12.58 बजे 5.8 तीव्रता का भूकंप आने के बाद दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में भी इसके झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी।
भाषा
नोमान