विश्वभारती विश्वविद्यालय में छात्रा की मौत, छात्रावास में रहने वाली छात्राओं ने किया पुलिस का विरोध
जोहेब पवनेश
- 06 Sep 2024, 09:42 PM
- Updated: 09:42 PM
शांतिनिकेतन, छह सितंबर (भाषा) विश्वभारती विश्वविद्यालय में 24 वर्षीय छात्रा ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
आशंका जताई जा रही है कि अनामिका सिंह नाम की छात्रा ने अपने छात्रावास के कमरे में जहर खा लिया। विश्वविद्यालय के डिजाइन एवं कला संस्थान की तृतीय वर्ष की छात्रा अनामिका को बृहस्पतिवार रात को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।
उसकी मौत के बाद पुलिस छात्रावास में उसके कमरे में गई, लेकिन छात्राओं के एक वर्ग ने उसका विरोध किया।
उन्होंने कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में हुई घटना का जिक्र किया, जहां एक चिकित्सक से बलात्कार-हत्या का मामला सामने आया था। इस मामले में सबूत नष्ट करने के आरोप लगे हैं।
आंदोलनकारी छात्राओं में से एक देबमिता बंद्योपाध्याय ने सवाल किया कि पुलिस टीम विश्वविद्यालय के अधिकारियों के बिना लड़कियों के छात्रावास में क्यों घुसी।
उन्होंने कहा, "चिकित्सक की मौत के बाद आर जी कर अस्पताल में जो कुछ हुआ, उसे देखते हुए हमें पुलिस की मंशा पर संदेह है।"
विश्वभारती के एक अधिकारी ने कहा कि अनामिका को बृहस्पतिवार शाम उसके दोस्त तथा विश्वविद्यालय के अधिकारी गंभीर हालत में बोलपुर उप-विभागीय अस्पताल ले गए और बाद में उसकी मौत हो गई।
अधिकारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि अनामिका ने अपने कमरे में जहर खा लिया था। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राणा मुखर्जी ने कहा, "विश्वविद्यालय के अधिकारियों से टेलीफोन पर बातचीत के बाद हमारे अधिकारी छात्रावास पहुंचे और कमरे को सील कर दिया, ताकि साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ न की जा सके।"
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के परामर्श से क्षेत्र के विशेषज्ञों के एक बोर्ड ने छात्रा का पोस्टमॉर्टम किया। शुक्रवार को यहां पहुंची मृतका की मां ने कहा, "ऐसा प्रतीत होता है कि उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया गया था, उस पर दबाव था।"
हालांकि, उन्होंने कहा कि उनकी बेटी ने उन्हें किसी दबाव के बारे में नहीं बताया था।
भाषा जोहेब