बाजवा की बिश्नोई के साक्षात्कार की जांच को पंजाब विस की समिति गठित करने की मांग
अमित माधव
- 03 Sep 2024, 10:06 PM
- Updated: 10:06 PM
चंडीगढ़, तीन सितंबर (भाषा) कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साक्षात्कार से संबंधित मामले की जांच के लिए पंजाब विधानसभा की एक समिति गठित करने की मंगलवार को मांग की।
यहां तीन दिवसीय विधानसभा सत्र के दूसरे दिन शून्यकाल के दौरान विपक्ष के नेता बाजवा ने यह मांग भी की कि विशेष पुलिस महानिदेशक प्रबोध कुमार को बिश्नोई साक्षात्कार मामले की जांच करने के लिए कहा जाना चाहिए।
एक निजी समाचार चैनल द्वारा बिश्नोई का साक्षात्कार मोहाली के खरड़ में उस समय किया गया था जब गैंगस्टर पंजाब पुलिस की हिरासत में था और दूसरा साक्षात्कार पिछले वर्ष राजस्थान में किया गया था।
ये तथ्य पिछले महीने पंजाब पुलिस के विशेष जांच दल की रिपोर्ट में सामने आए थे, जिसका नेतृत्व प्रबोध कुमार कर रहे थे। इस दल को बिश्नोई के साक्षात्कार मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया था।
सदन में बिश्नोई के साक्षात्कार का मुद्दा उठाते हुए बाजवा ने कहा कि संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की तरह पंजाब विधानसभा की एक समिति का गठन किया जाना चाहिए, जो गैंगस्टर बिश्नोई के साक्षात्कार में पुलिस अधिकारियों की संलिप्तता की जांच करे।
बाजवा ने कहा, "मैं विधानसभा की एक समिति गठित करने की मांग करता हूं।"
बाजवा ने कहा कि बिश्नोई के साक्षात्कार की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का नेतृत्व करने वाले विशेष डीजीपी प्रबोध कुमार ने पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में सीलबंद लिफाफे में एक रिपोर्ट सौंपी है।
उन्होंने दावा किया कि गैंगस्टर के साथ एक साक्षात्कार खरड़ के सीआईए थाने में किया गया था और पुलिस अधीक्षक स्तर के एक अधिकारी ने साक्षात्कार के लिए अपना मोबाइल फोन उपलब्ध कराया था।
बाजवा ने कहा कि मामले की आगे की जांच के लिए प्रबोध कुमार को नियुक्त किया जाना चाहिए, ताकि दोषी पुलिस अधिकारियों को अदालत का सामना करना पड़े।
बिश्नोई पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपियों में से एक है।
भाषा अमित